Recent Posts

December 17, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

यंग एसोसिएशन का नाक आउट टूर्नामेंट में दर्जनभर फुटबॉल टीम शामिल

Knockout tournament involves dozen football teams

बीआरआई क्लब मैदान में उद्घाटन मैच
डायरेक्टर्स बंगला ने बांकी फुटबॉल क्लब को दी शिकस्त
बीरमित्रपुर। यंग एसोसिएशन की 27 र्वी बीरमित्रपुर फुटबॉल चैंपियनशिप का शुभारंभ  बुधवार को बीआरआई क्लब मैदान में हुआ। उद्घाटन मैच में डायरेक्टर्स बंगला ने बांकी फुटबॉल क्लब को 4-0 गोल से पराजित किया। इसका उद्घाटन बिरसा स्टोन लाइम लिमिटेड बीएसएल के बिजनेस हेड अमुल्य बारिक ने किया। उल्लेखनीय है कि यंग एसोसिएशन की ओर से हर साल लीग फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है।

Knockout tournament involves dozen football teams

इस वर्ष टूर्नामेंट में शहर और आसपास की कुल 13 टीमें भाग ले रही है। आगामी 15 अगस्त को प्रतियोगिता का फाइनल मैंच खेला जाएगा। बुधवार को पहला मैंच डायरेक्टर्स बंगला व बांकी के बीच खेला गया। डायरेक्टर्स बंगला की ओर से पहले हाफ में दो गोल तथा दूसरे हाफ में दो गोल कर 4-0 जीत दर्ज की। खेल में तरूण बेहरा ने रेफरी की भूमिका निभायी। टूर्नामेंट के आयोजन में संजय पटेल, नुटून अय्यर, राजेश साह, बेणु मसांत व अरखित विभार प्रमुख सक्रिय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *