यंग एसोसिएशन का नाक आउट टूर्नामेंट में दर्जनभर फुटबॉल टीम शामिल
1 min read![Knockout tournament involves dozen football teams](https://thenewdunia.com/wp-content/uploads/2019/08/birmitrapur.jpg)
बीआरआई क्लब मैदान में उद्घाटन मैच
डायरेक्टर्स बंगला ने बांकी फुटबॉल क्लब को दी शिकस्त
बीरमित्रपुर। यंग एसोसिएशन की 27 र्वी बीरमित्रपुर फुटबॉल चैंपियनशिप का शुभारंभ बुधवार को बीआरआई क्लब मैदान में हुआ। उद्घाटन मैच में डायरेक्टर्स बंगला ने बांकी फुटबॉल क्लब को 4-0 गोल से पराजित किया। इसका उद्घाटन बिरसा स्टोन लाइम लिमिटेड बीएसएल के बिजनेस हेड अमुल्य बारिक ने किया। उल्लेखनीय है कि यंग एसोसिएशन की ओर से हर साल लीग फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है।
इस वर्ष टूर्नामेंट में शहर और आसपास की कुल 13 टीमें भाग ले रही है। आगामी 15 अगस्त को प्रतियोगिता का फाइनल मैंच खेला जाएगा। बुधवार को पहला मैंच डायरेक्टर्स बंगला व बांकी के बीच खेला गया। डायरेक्टर्स बंगला की ओर से पहले हाफ में दो गोल तथा दूसरे हाफ में दो गोल कर 4-0 जीत दर्ज की। खेल में तरूण बेहरा ने रेफरी की भूमिका निभायी। टूर्नामेंट के आयोजन में संजय पटेल, नुटून अय्यर, राजेश साह, बेणु मसांत व अरखित विभार प्रमुख सक्रिय है।