Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

भाजपा व कांग्रेस प्रत्याशी लँगोटिया यार, सपा को हराने की किये हैं साँठ-गाँठ- लौटनराम निषाद

Knot-knot done to defeat SP

हमीरपुर। राष्ट्रीय निषाद संघ के राष्ट्रीय सचिव व समाजवादी पार्टी के स्टार प्रचारक बक्छा छानी व गढ़ा गांव में चौपाल लगाया।उन्होंने कहा कि निषाद समाज जी जान से जुटकर सपा प्रत्याशी को जीताकर भाजपा द्वारा आरक्षण व परम्परागत अधिकारों के मुद्दे पर किये धोके का बदला दे।कांग्रेस व भाजपा प्रत्याशी लँगोटिया यार हैं।सपा को हराने के लिए इनमे आपसी साँठ गाँठ हैं।कांग्रेस प्रभारी विश्वविजय सिंह व लल्लूराम पूर्व विधायक ने भाजपा प्रत्याशी से सौदेबाजी कर कांग्रेस प्रत्याशी को सपा को हराने के लिए खडा कराया है।

Knot-knot done to defeat SP lautan
निषाद ने कहा कि भाजपा ने निषाद की प्रत्याशिता खत्म करने के लिए रणनीतिक चाल के तहत कांग्रेस से निषाद को प्रत्याशी बनाया है।उन्होंने निषाद कश्यप समाज से भाजपा की साज़िश का बदला लेने के लिए सपा को जिताने का आह्वान किया।जनसम्पर्क में लौटनराम निषाद के साथ सीताराम निषाद, नीरज कुमार कश्यप,शैलेन्द्र निषाद, छोटेलाल निषाद, बाबू सिंह गौतम,रमा देवी निषाद, राजकिशोर निषाद, बाबूलाल धुरिया,रामसिंह अहिरवार, बाबूराम कोरी,दिनेश श्रीवास,रामप्रसाद सोनकर,कौशल कुमार प्रजापति आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *