Recent Posts

January 12, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

उदंती अभ्यारण के जंगल में वन्य प्राणी जंगली सूअर का शिकार, आरोपी को भेजा गया जेल

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

मैनपुर। उदंती सीतानादी टाइगर रिजर्व क्षेत्र के वन परिक्षेत्र इंदागांव अंतर्गत जंगली सूअर के शिकार के मामले में एक आरोपी पर कार्यवाही करते हुए जेल भेजे जाने की जानकारी मिली है।

वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 07-09-2023 को गुप्त सूचना मिलने पर वन परिक्षेत्र इन्दागांव धुरवागुड़ी बफर कि वन अमला टीम तुरंत मौके पर पहुंच कर अवैध शिकार जंगली सूअर का बच्चा मृत अवस्था में प्राप्त किया मौके पर जगन्नाथ ध्रुव पिता चैतुराम ध्रुव तेदुपाटी को पूछताछ के लिये वन परिक्षेत्र कार्यालय लाया गयाा। पूछताछ मे आरोपी दुवारा अपना अपराध कबूल करने पर उसके खिलाफ POR प्रकरण 331/14 दिनांक 7/09/2023 को जारी कर प्रकरण तैयार किया गया और वन अपराध (जंगली सूअर मृत बच्चा) वन्यप्राणि अधिनियम 1972 के तहत धारा 9,2(16),39(3),51,52 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी को रिमांड के लिये न्यायालय गरियाबन्द में पेश कर जेल दाखिला की कार्यवाही किया गया किया गया।