Recent Posts

November 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

झमाझम बारिश से कोनारी पुल बहा, ग्रामीण परेशान

Konari bridge shed due to rain

चार वर्ष पहले लाखों की लागत से किया गया था पुल का निर्माण
मैनपुर। शनिवार को हो रही मुसलाधार बारिश के चलते तहसील मुख्यालय मैनपुर से 8 किलोमीटर दुर ग्राम तुहामेटा से कोनारी जाने वाले मार्ग में लाखों रूपये की लागत से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्माण किये गये छोटा पुल टूट कर धाराशाही हो गया जिससे इस मार्ग में आना जाना पुरी बंद हो गया है।

Konari bridge shed due to rain

क्योकिं यही एक रास्ता है जो ग्राम तुहामेटा के आश्रित ग्राम कोनारी जाता है और इस मार्ग में चार वर्ष पहले लाखों रूपये खर्च कर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण के साथ पुल का निर्माण किया गया थाू लेकिन आज हुई झमाझम बारिश से पुल के बीचो बीच का हिस्सा टूट कर बह गया, जिसके कारण आवगमन पुरी तरह अवरूध्द हो गया है। ग्राम कोनारी के ग्रामीणों ने बताया कि जब पुल का निर्माण किया जा रहा था तब इसकी गुणवत्ता को लेकर ग्रामीणों द्वारा विभाग के अधिकारियों को शिकायत किये थे, लेकिन ग्रामीणों के शिकायत पर अधिकारियों द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया। आज बारिश के चलते पुल बीच की हिस्सा टूट कर बह गया और अब ग्रामीणों को आने जाने मे बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। पुल बीच से 10.15 फीट गहरे गढढे हो गए है, जहां पैदल पार करना मुश्किल हो रहा है। यहां के ग्रामीणो ने तत्काल नया पुल निर्माण करवाने की मांग की है साथ ही पुर्व में किये गये इस पुल निर्माण की जांच भी करवाने की मांग गरियाबदं जिला के कलेक्टर से किया है।

Konari bridge shed due to rain

  • क्या कहते है अधिकारी

इस सबंध में चर्चा करने पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के गरियाबंद अधिकारी आर के रिछारिया ने बताया कि रपट का एक हिस्सा बहने की जानकारी मिली है जिसका बारिश रूकते ही तत्काल सुधार कार्य करवाया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *