कृषि साख सहकारी समिति हटौद में कृषक आमसभा में मंथन
1 min readडोंगरीडीह ।प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित हटौद में सोमवार को वार्षिक आमसभा का आयोजन हुआ।आम सभा का शुभारंभ कृषि समिति सहकारी समिति के अध्यक्ष सत्यनारायण पटेल एवं संचालक सदस्यों द्वारा मां भारती के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया। समिति के प्रभारी प्रबंधक जी पी पटेल ने 2018-19 आय-व्यय वार्षिक प्रतिवेदन एवं 2019-20 का वार्षिक बजट बनाया गया। उन्होंने बताया कि समिति 2019 से लाभ की स्थिति में है, समिति का लाभ कृषक सदस्य समिति के संचालक मंडल सदस्य एवं समिति के कर्मचारी के प्रयास से आज समिति लाभ पर है।
समिति का कुल लाभ 28 लाख 93 हजार रुपये हैं उन्होंने केसीसी लोन के बारे में, किसानों को धान खरीदी, दवाई वितरण के बारे में जानकारी दी।आमसभा में किसानों को संबोधित करते हुए अध्यक्ष सत्यनारायण पटेल ने कहा कि समिति शासन की योजनाओं को किसानों तक पहुंचाने का माध्यम है। समिति किसानों के लाभ एवं समिति के विकास के लिए संचालक मंडल हर संभव मदद करेगी। किसानों को कम लागत अधिक उत्पादन कर आर्थिक लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी एवं धान पंजीकरण के बारे में किसानों को जानकारी दी और समर्थन मूल्य व बोनस के बारे में तथा शासन की योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक बताया और सुझाव दिये इस कार्यक्रम से कृषकों में जागरूकता का संचार होगा। आमसभा में उपस्थित समिति क्षेत्र के कृषकों सहित सदस्यों ने सर्वसमति से वित्त पत्रक एवं आगामी बजट का अनुमोदन किया गया। इस दौरान समिति के अध्यक्ष सत्यनारायण पटेल ने समिति वरिष्ठ कृषकों को गुलाल लगा कर स्वागत सम्मान किये तथा समिति के विकास के लिए मार्गदर्शन स्वरूप आशीर्वाद प्राप्त किये जिससे कृषि साख सहकारी समिति हटौद का सतत विकास हो सके।आमसभा में सुंदर पटेल, नारायण पटेल, बिरझा बाई पैंकरा, प्रहलाद पैंकरा, शत्रुहन पैंकरा, कमल किशोर पटेल, राम प्रसाद पटेल, नारायण पटेल, खम्भन वर्मा,कृपा राम पटेल, अक्ती राम पैंकरा, रामबिसाल पैंकरा,मनीराम जायसवाल, छत्त राम पटेल, आरती बाई,राम दयाल पटेल, तिहारू पैंकरा,योगेश पटेल,सुखराम पटेल, रमेश पटेल, सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे।