Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

डालमिया सीमेंट के तरफ से स्थानीय कृषकों को प्रोत्साहन

1 min read

rajganjpur- कोरोना वायरस (COVID 19) का संक्रमण शुरुवात से ही डालमिया सीमेंट (भारत) लिमिटेड राजगांगपुर एवं आसपास के इलाके मैं के लोगों की सुविधाओं केलिए विभिन्न कदम उठाए हैं l

इस पहल के तहत, आज लांजीबेरना चुनापत्थर खादान के सामाजिक दायित्व विभाग (सी.एस.आर) ने राजगांगपुरस्थित कंपनी की टाउनशिप में एक साप्ताहिक जैविक सब्जी बिक्री केंद्र स्थापन किया l राजगांगपुर कारखाना मुख्य लोकेश कुमार बाहेती, लांजीबरना खादान प्रमुख सरोज कुमार राउत एवं संगम महिला मंडल के अध्यक्ष्या सुनीता गुप्ता पूजा अर्चना कर इसका उद्घाटन किया l लोग यहाँ से प्रति बुधवार सुबह ८ बजे से ११ बजे तक सब्जी खरीद सकते हैं l

खुद को घर तक सीमित रखना एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना करोना के खिलाफ सबसे बड़ा हथियार है l परन्तु इसके चलते न केवल उद्योग जगत बल्कि खेती आदि विभिन्न क्षेत्रों में एक विषम परिस्थिति उत्पन की हुई है l लॉकडाउन के वजह से गरीब किसानों को बहुत नुकसान का सामना करना पड़ रहा है l इस परिस्थिति को देखते हुए सी.एस.आर विभाग ने स्थानीय अंचल में जैविक प्रणाली के खेती से उगाई गई सब्जियों की बिक्री के लिए किसानों को स्थान मुहोइया कराया है l

उद्घाटन कार्यक्रम में भेलवाडीही, बिहlबंध, कुकुडामुंडा के किसान, कॉलोनीवासी, कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी, मिलन महिला मंडल के अध्यक्ष्या प्रियंका बाहेती, रोजालिन राउत एवं संगम महिला मंडल के सदस्यागण उपस्थित थे l लांजीबरना माईनस सी.एस.आर विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक तपन कुमार नायक ने सब्जी बिक्री केंद्र का आयोजन किया l सी.एस.आर विभाग के सोभारानी मोहंती, बिउटिलता तिर्की एवं सुजाता दास ने कार्यक्रम में अपना सहयोग प्रदान किया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *