Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

कुमड़ा पहाड़ा सुरक्षा समिति ने किया वृक्षारोपण

Kumara Pahara Safety Committee done plantation

टिटिलागढ़। टिटिलागढ़ कुमड़ा पहाड़ा सुरक्षा समिति द्वारा एक वृहद वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया। सुरक्षा समिति के प्रकृति मित्र सचिव उपेन्द्र बाग द्वारा कुमड़ा पहाड़ के चारोंतरफ अगस्त माह तक दो हजार पौधा रोपण किये जाएंग।

Kumara Pahara Safety Committee done plantation

उपरोक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगरपालिका कार्य निर्वाही अधिकारी संतोष कुमार मौजूद रहे। उपरोक्त वृक्षारोपण में डीएवी कॉलेज  स्वयं शासित के सीनियर डिवीजन एनसीसी के कमांडर सोमजीत पाणिग्राही एवं उनके सदस्य बापुजी सेवा समिति के अनेकों सदस्य, हाटपदा फुटबॉल टीम के अनेकों खिलाड़ी, डॉअंंबेडकर युवक संघ के अनेकों सदस्य शामिल होकर वृक्षारोपण किया। कुमड़ा पहाड़ सुरक्षा समिति के अध्यक्ष वृंदावन पाढ़ी, आभाष कुंंडु, खीरसिंधु  बारिक, कमला साहू, शुभेंदु पुरोहित, देवानंद साहू, कोषाध्यक्ष शंंभु प्रसाद गोयल ने कार्यक्रम में सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *