Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

कुंवर सिंह निषाद संसदीय सचिव निरन्तर सार्थक पहल का परिचय दे रहे हैं

  • गोलू कैवर्त बलौदाबाजार

माननीय संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन एवं विधायक गुण्डरदेही श्री कुंवर सिंह निषाद जी की अनुशंसा से माननीय मुख्यमंत्री एवं मंत्री गणों द्वारा विधानसभा क्षेत्र के जरूरत मंद व्यक्तियों के लिए स्वीकृत स्वेच्छानुदान की राशि पांच लाख पचपन हजार (5,55,000 ) रूपये का चेक आज दिनांक 22.05.2021 को तहसील कार्यालय गुण्डरदेही एवं विधायक कार्यालय अर्जुन्दा में श्री जानी साहू ग्राम जोरातराई, श्री तोरण लाल कुंभकार ग्राम रेंगाकठेरा, श्रीमती सावित्री बाई सिन्हा ग्राम कांदुल, श्री मुकेश कुमार ग्राम खेरूद, श्री रमेश कुमार साहू ग्राम परसदा,

श्री अक्तू राम साहू ग्राम रजौली, श्री लखन राम साहू ग्राम मोखा, श्री रफीक खान ग्राम भटगांव आर, श्री ढाल सिंह चंद्राकर ग्राम रनचिरई ,श्री भैया राम ठाकुर ग्राम झोंपरा ,श्री परमानंद साहू ग्राम का कसोदा, श्री दुख राम निर्मलकर ग्राम अचौद, श्री राजेश कुमार भारती ग्राम बोरगहन, श्री देवेंद्र कुमार साहू ग्राम सियामरा, श्री ओमेश्वर ठाकुर ग्राम सतमरा, श्री डालूराम ग्राम सतमरा, श्री भुवनेश्वरी ग्राम सतमरा, श्री चित्रसेन ग्राम सतमरा, कुमारी रीता, श्रीमती डोमेश्वरी साहू ग्राम राहुद, श्री आदित्य कुमार ग्राम माहुद (अ), श्रीमती खेमिन भाई धनकर ग्राम कांदुल, श्री राजेश कुमार ग्राम परसदा, श्रीमती सपना चंद्राकर ग्राम गौरकापार, श्री कुंदन सिंह ग्राम जोरातराई, श्रीमती तुम ेश्वरी देशमुख ग्राम पिरीद को सौंपे।

इस दौरान श्री भोजराज साहू जी अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गुंडरदेही, श्री राजेश बाफना जी, श्री भूपेंद्र चंद्राकर जी, श्री सलीम खान जी, श्री युगांत चंद्राकर जी, श्री रवि राय जी ,श्री तरुण पार्कर जी, श्री फैज बॉक्स जी, श्री अभिषेक यादव जी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *