Recent Posts

December 27, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

एल एंड एस क्लब – मणिसिंहदेव अध्यक्ष और असीत मिश्र बने सचिव

1 min read
blangir news

बलांगीर।  लिटरारी एंड सोसिअल क्लब बालांगीर वार्षिक साधारण परिषद का बैठक क्लब परिसर में हुई।  इस बैठक की अध्यक्षता क्लब के चेयरमैन विश्वनाथ मिश्र ने की।

blangir news

इस बैठक में सर्वप्रथम अध्यक्ष श्री मिश्र ने सभी का स्वावगत किया।  उपस्थित सदस्यों को साधारण परिषद बैठक का स्वागत करते हुए क्लब का विकास हेतु सभी से सहयोग की कामना की।  सचिव असित कुमार मिश्र ने विवरण पेश किया।  उपस्थित सदस्यों ने आगामी वर्ष में क्लब का गौरव को लौटा लाने का भरोसा दिलाया।  तद्पश्चात क्लब के कार्यनिवाही कमेटी के 2019-20 वर्ष के लिए चुनाव किया गया।

l-s-club-manishinhdev-president-and-asit-mishra-becomes-secretary

चुनाव अधिकारी के तौर पर गोपभूषण पुरोहित निवर्वाचन संबंधित संपूर्ण विवरणी बाबद साधारण परिषद को जानकारी दी एवं प्रत्येक पद के लिए एक एक व्यक्ति ने नामांकन पत्र पेश करने के कारण सभी प्रत्याशियों को निर्विरोध चुने जाने की घोषणा की।  इस वर्ष आर्तत्राण सिंहदेव को अध्यक्ष, विश्वनाथ मिश्र को उपाध्यक्ष, असित कुमार मिश्र को सचिव, दिनेश प्रसाद दानी को सहसचिव, वासुदेव  नाग को कोषाध्यक्ष, मनीष कुमार मिश्र एवं गोपालकृष्ण बराई को कार्यनिर्वाही परिषद के सदस्य के तौर पर चुने गये।  अंत में उपस्थित सदस्यों कोो क्लब के सचिव असित कुमार मिश्र ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए आगामी दिनों में सभी से सहयोग की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *