Recent Posts

January 8, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

लेडिज क्लब के सदस्यों ने बच्चों को दिये गर्म कपड़े और मोजे

1 min read
Ladies Club members gave children warm clothes and socks

ठण्ड में रखें नौनिहालों का विशेष ध्यान: डाॅ रचना झा
Mahfuz Alam , बलरामपुर ।
मौसम परिवर्तन के साथ बच्चों के स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखना जरूरी है, बदलते मौसम में बच्चे सर्वाधिक संवेदनशील होते हैं। लेडिज क्लब बलरामपुर के द्वारा बच्चों को सुपोषित करने के उद्देश्य से 05 आंगनबाड़ी केन्द्रों को गोद लिया गया था। इन आंगनबाड़ियों में लेडिज क्लब के सतत् प्रयास से बच्चे कुपोषित से सुपोषित हो रहें हैं। समय-समय पर क्लब के सदस्यों के द्वारा इन आंगनबाड़ियों का निरीक्षण किया जाता है एवं बच्चों के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। इसी क्रम में लेडिज क्लब के सदस्यों द्वारा इन आंगनबाड़ियों में जाकर ठण्ड के मौसम में बच्चों का किस प्रकार देखभाल करें, इसकी जानकारी दी गई तथा बच्चों को गर्म कपड़े और मोजा वितरित किया गया।

क्लब की अध्यक्षा डाॅ. रचना झा ने बच्चों के माताओं से बात की और उन्हें बताया कि बदलता मौसम बच्चों के लिए मुश्किल समय होता है तथा बच्चे मौसमी बीमारियों के प्रति अधिक संवेदनशील होते हैं। ऐसे मौसम में बच्चों को हमेंशा गर्म कपडे़ पहना कर रखें तथा आंगनबाड़ी में प्राप्त पौष्टिक आहार के अतिरिक्त घर पर भी ताजा गर्म पौष्टिक भोजन खिलायें। लेडिज क्लब के सदस्यों ने बच्चों के साथ समय व्यतीत किया तथा विभिन्न खेल भी खेले। इस दौरान बच्चे भी सदस्यों को अपने बीच पाकर खुशी से झूम उठे। क्लब के सदस्यों ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से सुपोषण के अभियान के अन्तर्गत कुपोषित से सुपोषित हुये बच्चों की जानकारी ली। डाॅ. रचना ने बताया कि बच्चे सुपोषित हों, इस दिशा में हम सभी मिलकर कार्य कर रहे हैं और इसमें आप लोगों के सहयोग की आवश्यकता है। इस अवसर पर श्रीमती पारूल मिश्रा, डाॅ. व्ही. भाग्यलक्ष्मी, आर. शेनभाग्यलक्ष्मी, डिप्टी कलेक्टर ज्योति बबली बैरागी, एपीओ इन्दिरा भगत, ऋचा गुप्ता, ऋतु गौतम, डाॅ. रंजना, डाॅ. विनिका, श्वेता सहित अन्य लेडिज क्लब के सदस्यगण तथा बच्चे उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *