लेडिस सर्कल ने फ्रेंडस डे पर गरीब बच्चों के सहायतार्थ लगाया फन फेयर
ब्राह्मणी क्लब में आयोजितलगे सुस्वादू खाद्य सामग्री के स्टाल
राउरकेला। राउंड द टेबल की महिला इकाइयों शहर में सक्रिय लेडिस सर्कल की सेवाभावी महिलाओं की ओर से गरीब बच्चों व स्कूलों में मदद के लिए ब्राह्मणी क्लब में फन फेयर का आयोजन किया गया, िजसमें क्लब के सचिव शुभ पटनायक बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रह कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया और लेडिस सर्कल के सेवा कार्यों की सराहना करते हुए उनकी प्रशंसा की।
दोस्ती के दिन यानी फ्रेंडस डे पर युवा व बाल उद्यमियों ने ब्राह्मणी क्लब में विभिन्न प्रकार के स्टाल लगाया ताकि वे समाज वंचितों के लिए धन जुटा सकें, ब्राह्मणी क्लब में राउरकेला लेडीज सर्कल 120 द्वारा सभी मजेदार गतिविधियों और खाद्य पदार्थों के साथ विभिन्न प्रकार के मजेदार मेले का आयोजन किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि श्री शुभ पटनाइक, एरिया 16 की लेडीज सर्किल एरिया चेयरपर्सन रश्मि गर्ग और राउरकेला लेडीज सर्किल 120 की चेयरपर्सन सर्किल श्रद्धा बियानी और राउरकेला राउंड टेबल 194 के सदस्य युवा उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए उपस्थित थे और इस आयोजन के लिए योगदान दिया। यह आयोजन सफल रहा। 700 से अधिक के प्रतिभागियो ने हिस्सा लेकर बाल उद्यमियों ने का हौसला बढ़ाया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग के लिए लेडिस सर्कल की पदाधिकारी जसवीन छाबड़ा ने सबोंं के प्रति आभार जताया।