मैनपुर BEO कार्यालय मरम्मत के नाम पर लाखों का गोलमाल
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- गरियाबंद कलेक्टर से जांच की मांग
- बीईओ कार्यालय का प्लास्टर टूटकर गिर रहा कभी भी घट सकती कोई गंभीर दुर्घटना
- चार माह पहले पीडब्ल्युडी विभाग को मरम्मत के नाम पर मिला था, लाखों रूपए, लीपापोती कर कार्य एंजेंसी चलते बना
गरियाबंद। गरियाबंद जिले के तहसील मुख्यालय मैनपुर स्थित विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कार्य करने वाले कर्मचारी एवं अधिकारी अपनी जान जोखिम मे डालकर कार्य करने मजबूर हो रहे हैं क्योंकि बीईओ कार्यालय का प्लास्टर टूट टूटकर गिर रहा है जिससे कभी भी कोई गंभीर दुर्घटना घटने का अंदेशा है। बावजूद इसके इस ओर ध्यान देने वाला कोई नहीं है।

आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि इस बीईओ कार्यालय के मरम्मत के लिए चार – छह माह पहले लाखों रूपए का बजट लोक निर्माण विभाग को जारी किया गया था और लोक निर्माण विभाग के कार्य एजेंसी द्वारा मरम्मत के नाम पर लीपा पोती कर चलते बना आज भी बीईओ कार्यालय के भीतर कमरो में सीलिंग प्लास्टर टूट-टूटकर गिर रहे हैं ।
क्या कार्य एजेंसी और संबंधित विभाग के अधिकारी जब इसका मरम्मत कार्य चल रहा था तब इस ओर ध्यान देना उचित नही समझे जिसका खामियाजा यहां कार्यरत कर्मचारियों को उठाना पड़ रहा है। साथ ही सबंधित विभाग के कार्यशैली पर भी सवाल खड़ा हो रहा है और क्षेत्र के लोगों ने इस मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्यवाही करने की मांग गरियाबंद कलेक्टर भगवान सिंह उईके, जिला शिक्षा अधिकारी ए.के. सारश्वत एवं एसडीएम मैनपुर से किया है।
