ग्राम पंचायत बोईरगांव में भवन निर्माण में लाखों खर्च – बगैर उपयोग के गुणवत्ताविहीन भवन का हाल बेहाल

- शेख हसन खान, गरियाबंद
गरियाबंद । तहसील मुख्यालय मैनपुर से 09 किलोमीटर दुर ग्राम पंचायत बोईरगांव के आश्रित ग्राम बेहराडीह में पिछले सरकार के कार्यकाल के दौरान लाखों रूपये खर्च कर स्वः सहायता समूह को मजबूती प्रदान करने पानी की तरह पैसा खर्च किया गया है लेकिन इसका लाभ ग्रामीणो को नहीं मिल रहा है। एक तरह से शासकीय राशियों का यहा जमकर दुरूपयोग हुआ है जिसकी जांच किया जाए तो कई मामले सामने आऐंगे ग्राम पंचायत बोईरगांव के आश्रित ग्राम बेहराडीह में मल्टीएक्टिवीटी केन्द्र के नाम पर भूमि संरक्षण विभाग गरियाबंद द्वारा तीन भवनो का निर्माण किया गया है जिसकी लागत 25 लाख रूपये बताई जाती है लेकिन इस भवन का आज तक कोई उपयोग नहीं हुआ। और तो और भवन निर्माण के बाद संबधित विभाग ने कभी इस ओर झांककर देखना पंसद भी नहीं किया जिसके कारण यहा भवन समय से पहले जर्जर स्थिति में पहुचते जा रहा है।
इस भवन निर्माण में गुणवत्ता में जमकर अनदेखी किया गया है जिसके कारण नीव के नीचे के मिटटी धसक गई है और तो और शटर, दरवाजा टुटकर जमीन पर गिर गया है। जगह जगह से भवन उखड रहा है लेकिन इसके सुधार करने वाला कोई नहीं है। भवन निर्माण कार्य को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि लाखों रूपये सिर्फ यहा खर्च किया गया है, लेकिन इसका उपयोग कुछ भी नही हुआ और तो और जो सूचना पटल बाहर लगा था उसे भी हटा दिया गया है जो कई संदेह को जन्म देता है। मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय महिलाओं एंव स्व सहायता समूह को रोजगार दिलाने लाखों रूपये खर्च कर एक जगह तीन भवन का निर्माण किया गया है लेकिन भवन निर्माण मंे गुणवत्ता के तरफ कोई ध्यान नही दिया गया भवन का स्ट्रक्चर मजबूत नहीं बनाया गया। शटर गुणवत्ताहीन बनाई गई है जिसके कारण वह टुटकर गिर रहा है और तो और भवन में फिनसिंग कार्य भी नही हुआ है इस भवन का निर्माण किस उददेश्य के साथ किया गया था और उस उददेश्य की आज तक पूर्ति नहीं हुई। एक तरह से शासकीय राशियों का जमकर दुरूपयोग किया गया है जिसकी जांच होना चाहिए और संबधित अफसरों से इस राशि वसूली किया जाना चाहिए। क्षेत्र के वरिष्ठ जनों ने इस मामले की शिकायत पिछले दिनों मैनपुर पहुचे महासमुंन्द लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी से किया है। साथ ही गरियाबंद जिला के नव नियुक्त कलेक्टर भगवान सिंह उईके से इस भवन निर्माण की जांच की मांग किया है।
- क्या कहते हैं सचिव
ग्राम पंचायत बोईरगांव के सचिव दशरू जगत ने बताया कि भवन निर्माण भूमि संरक्षण विभाग द्वारा किया गया है और इसका सटर दरवाजा टुटकर गिर गया है जिसकी जानकारी संबधित विभाग को दिया जा चुका है उन्होने कहा कि अब तक इस भवन का उपयोग नही किया गया हैं।