16 नवंबर को कांटाबांजी में लगेगा ठहाकों का मेला
मारवाड़ी युवा मंच आयोजित करेगा कवि सम्मेलन
कांटाबांजी। मारवाड़ी युवा मंच कांटाबांजी शाखा एवं प्रगति महिला शाखा 16 नवंबर को ओंकारमल भवन, कांटाबांजी में अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन का विराट आयोजन करेगा। इस अवसर पर श्रोताओं को हंसाने एवं गुदगुदाने तारक मेहता का उल्टा चश्मा एवं वाह वाह क्या बात है। टीवी कार्यक्रम से हर वर्ग के दिल में अपनी जगह बना चुके कवि शैलेश लोढा, गीत गजल के बड़े कवि विष्णु सक्सेना अलीगढ़ से, शुद्ध हास्य के बेजोड़ कवि संजय झाला जयपुर से, हंसी का पटाखा कवि दिनेश दिग्गज उज्जैन से एवं राष्ट्र प्रेम से ओतप्रोत करने कवि अशोक चारण जयपुर से पधारेंगे।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मंच परिवार से कांटाबांजी शाखा अध्यक्ष युवा सचिन अग्रवाल एवं प्रगति शाखा अध्यक्ष युवा मंजू छापड़िया एवं मुख्य संयोजक युवा आशीष अग्रवाल (बद्री) एवं सह संयोजक युवा पंकज जैन, युवा पुष्पकान्त गोयल, युवा विमल जैन, युवा मुकेश मोटे, युवा शिवचंद अग्रवाल, युवा मनीष अग्रवाल ने कार्यक्रम को गति देने हेतु विभिन्न जिम्मेदारियां ली है। कार्यक्रम के सह प्रायोजक खूबसूरत इवेंट, वेरायटी ट्रेवल, मारुति गैस एवं जिंदल मेडिकोज हैं।