Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

नवरात्रि पर्व का उत्साह,भक्तगण शक्ति की भक्ति कर मंगल कामना का लिए आशीर्वाद

लवन।लवन सहित अंचल में इस बार नवरात्रि पर्व का जबरदस्त उत्साह है।जगह जगह पर भक्तों के द्वारा आदिशक्ति माँ भवानी की मूर्तियां स्थापित किये गए हैं।जहां दर्शन के लिए भक्तों की अपार भीड़ पूरे नौ दिनों तक रहा है।

Durja Pooja newsIMG-20191007-WA0008

महानवमी तिथि के चलते पंडालो में विराजित माँ भवानी के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ रहा।आसपास के गाँव मुंडा, लाहोद, अहिलदा, पनगॉव, बगबुड़ा, कोरदा, सरखोर, पंडरिया सहित क्षेत्र के सभी गॉवों में माता रानी का मूर्ति पंडालों में स्थापित किये गए हैं।लवन में बाजार चौक, चांदनी चौक सहित अन्य जगहों पर माँ भवानी की मूर्तियां स्थापित है।जंहा पूरे नौ दिनों तक माता का पूजा अर्चना किये जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *