Recent Posts

November 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

बलांगीर में हाई कोर्ट बेंच पुन:स्थापना के लिए वकीलों का कोर्ट परिसर बंद

Lawyers' court premises closed for re-establishment

कांटाबांजी। बलांगीर में हाई कोर्ट बेंच के पुन: स्थापना हेतु कांटाबांजी वकील संघ की तरफ से शहर के सभी कोर्ट और तहसील आॅफिस को आज बंद रखा गया। अतिरिक्त जिला एवं सेशन जज दामोदर रथ, सब जज विनोद बिहारी साहू, जेएमएफसी लिंकीप्रिया साहू को कोर्ट परिसर में जाने नहीं दिया गया।

Lawyers' court premises closed for re-establishment

उसी तरह तहसील आॅफिस को भी बंद रखा गया ।वकील संघ के अध्यक्ष शमीम अहमद खान ने कहा कि आगामी दिनों में यदि हमारी मांगे नहीं मानी जाती है तो राज्य एवं केंद्र सरकार के समस्त कार्यालय तथा बैंकों को बंद किया जाएगा। इस आंदोलन में संघ के अध्यक्ष शमीम अहमद खान, उपाध्यक्ष परशुराम सगरिया, सचिव सहदेव नाग, वरिष्ठ वकील प्रफुल्ल कुमार नायक, दुखी श्याम गुरु, मोहन लाल शर्मा, लोकनाथ मेहर, शेष देव पुटेल, सत्यनारायण राय, दामोदर साहू, एस जगन्नाथ राव, भक्त चरण बाग, सुनील कुमार शर्मा वृंदावन राऊत, हितेंद्र शर्मा, भूतेश्वर दास तथा कुंज बिहारी तांडी ने अपना सक्रिय योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *