Recent Posts

October 18, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

विवादों में फंसे एसडीजेएम के खिलाफ वकीलों ने तेज किया आंदोलन

Lawyers stirred up in controversy against SDJM

आज से तीन दिन काला बिल्ला लगा कर करेंगे काम, 22 जुलाई से काम बंद आंदोलन
राउरकेला।  शहर के बिरजा पाली स्थित नया कोर्ट परिसर के एसडीजेएम कोर्ट में दस जुलाई को वकीलों ने मजिस्ट्रेट पर गंभीर आरोप लगाते हुए जम कर ना केवल हंगामा मचाया।  बल्कि कोर्ट में ताला जड़ दिया, लेकिन सप्ताहभर बाद भी कोई समाधान नहीं होने से बुधवार को बार एसो की बैठक में आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया गया और गुरुवार से काला बिल्ला लगा कर आंदोलन के बाद 22 जुलाई सोमवार से वकीलों ने काम बंद आंदोलन की  चेतावनी दी।

Lawyers stirred up in controversy against SDJM

उल्लेखनीय है कि पहले ही दिन जिला जज ने मामले को गंभीरता से  लेते हुए उपजे विवाद के समाधान के लिए बार एसोसिएशन की प्रतिनिधियों से बातचीत की, लेकिन वार्ता विफल रहा और आंदोलन रत वकीलों ने एसडीजेएम को टार्गेट करते हुए उनके तबादले तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी  दी थी और सप्ताह भर से एसडीजेएम कोर्ट मे ंकाम बंद है।  बार एसो के अध्यक्ष रमेश बल की अगुवाई में बुधवार के पूर्वाह्न में वकीलों ने हुई बैठक में 31 लाख से अधिक के साथ पकड़ाये क्रिकेट सटट के आरोपी  नागर मल अग्रवाल की गिरफ्तारी के बाद पुलिस की पेशी पर उन्हें तत्काल बेल देने पर सवाल उठाते हुए नियम कायदे को ताक पर रखने का गंभीर तथा  अंडर टेबल काम होने का भी आरोप लगाते हुए आंदोलन रत वकीलों ने कहा कि अक्सर ऐसे में मामले में बेल तत्काल कोर्ट नहीं देती है, ऐसे में आरोपी के प्रति विशेष कृपा के पीछे डील अंदेशा है, जब कार्रवाई नहीं होती है आंदोलन जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *