Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

यूथ मूवमेंट का लीडरशीप अवार्ड यूनिटेक समूह के चेयरमैन नरेश आर्य को

Leadership Award of Youth Movement to Naresh Arya, Chairman of Unitech Group

राउरकेला। स्थानीय सिविक सेंटर में यूथ मूवमेंट आॅफ इंडिया का 25 वां वार्षिक उत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में लीडरशिप अवार्ड यूनिटेक समूह के चेयरमैन नरेश आर्य को उनकी समाजिक जवाबदेही, समपर्ण भावना व कम्प्यूटर सेवा में उनका योगदान व आईटी एजुकेशन का बढ़ावा के लिए उनको दी गई।कार्यक्रम में रिम्स के चेयरमैन नलिनी प्रभा पटनायक, चैंबर के पूर्व अध्यक्ष सुनील कायल, राउरकेला स्टील प्लांट के पूर्व इंजीनियर डीजीएम इंजीनियर गोपीनाथ पटनायक को भी समाज के प्रति विभिन्न स्तरों की सेवा के लिए सम्मानित किया गया। यूथ मूवमेंट आॅफ इंडिया के महासचिव विवेक दास ने अतिथियों का स्वागत करते हुए संस्थान के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। कलाकारों ने अपने कला का उच्चमान का प्रदर्शन की।कार्यक्रम में कवि नमिता नायक की किताब माया का विमोचन किया गया। उल्लेखनीय है यूनिटेक कंप्यूटर आईटी शिक्षा केसाथ साथ समाजिक जवाबदेही का निर्भाह करते हुए विविध कार्यक्रम साल भर करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *