Recent Posts

December 15, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर नगर में उर्स आला हजरत पर तकरीर और आम लंगर का आयोजन

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद । तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर में मुस्लिम समाज द्वारा उर्से हुजुर आला हजरत के मुबारक मौके पर तकरीर प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमें मौलाना सिब्तैन द्वारा बेहतरीन तकरीर पेश किया गया।

वही आज बुधवार को बाद नमाजे जोहर कुल शरीफ का फातिया खानी का एहतमाम किया गया और रात में बाद नमाज मगरिब आम लंगर का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग शामिल हुए वही घरो घर फातिया खानी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जाहिद रजा, अजहर मेमन, कादिर मेमन, शेख हुसैन, शाहरूख खान, असलम मेमन, सुल्तान मेमन, रिजवान मेमन, जाकिर रजा, आसिफ भाई, शेख फैजान, गोलु मेमन, सिकन्दर मेमन, आसिम मेमन, अयान मेमन, नदीम रजा वट्टी, नजीब बेग, हैदर मेमन, हफीज मेमन, सलमान खान, अतहर मेमन सहित बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग उपस्थित थे।