Recent Posts

December 28, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

बिजली की समस्या पर गंभीर नहीं होने पर विधायक ने जताई नाराजगी

1 min read

Shikha Das, Mahasamund

अफसरों की बैठक में विधायक ने कहा-जनता के प्रति जवाबदारी को समझनी होगी
महासमुंद।
विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने आज सोमवार को क्षेत्र में बिजली की समस्याओं को लेकर बिजली विभाग के अधिकारियों की बैठक में आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने फिल्ड में तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा ग्रामीणों की समस्याओं पर ध्यान नहीं देने पर नाराजगी जताई। उन्होंने दो टूक शब्दों मेें कहा कि जनता के प्रति जवाबदारी को समझनी होगी।

सोमवार की शाम विधायक श्री चंद्राकर अधीक्षण अभियंता के दफ्तर में विभागीय अफसरों व कर्मचारियों की बैठक ली। विधायक श्री चंद्राकर ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से लगातार बिजली बंद, ट्रान्सफर खराब होने की शिकायत मिल रही है। शिकायत के बाद भी समस्याओं को गंभीरता से नहीं ली जा रही है। सबसे ज्यादा दिक्कत तब होती है जब शिकायत करने मोबाइल से संपर्क करने के बाद ग्रामीणों का मोबाइल रिसीव नहीं किया जाता। उन्होंने कहा कि तकनीकी समस्या आती हैं, उसे निराकरण करने में समय जरूर लगता है। लेकिन जनता के प्रति जवाबदेही से काम करना होगा। अधीक्षण अभियंता पी एल सिदार ने भी कहा कि ग्रामीणों की शिकायत का निराकरण त्वरित होना चाहिए। उन्होंने भी इस बात पर नाराजगी जताई कि ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं की जानकारी अधिकारी-कर्मचारियों के माध्यम के बजाय जनप्रतिनिधियों से मिलती है। यह दुर्भाग्य की बात है। उन्होंने भी अपने मातहत अधिकारी-कर्मचारियों को ग्रामीणों के मोबाइल रिसीव करने के निर्देश दिए। बैठक में एई वीके टंडन, डीई एमएल साहू, महेश नायक सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *