Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

तीस हजार उधार दिया ,मूल ब्याज के कारण हत्या कर अन्य प्रदेश भागने की तैयारी आरोपी गिरफ्तार

1 min read

संतोष सोनी चिटटू

सियाराम सूर्यवंशी पिता- स्व. रूपनाथ सूर्यवंशी

  • उसराभांठा नेवसा थाना-रतनपुर
    रामप्रसाद सूर्यवंशी पिता- स्व. जनकराम सूर्यवंशी उम्र 45 साल
    नेवसा थाना-रतनपुर दोनों साढू भाई
    सियाराम
    सूर्यवंशी लगभग डेड़ वर्ष पूर्व पैसे की आवश्यकता होने पर अपने नेवसा निवासी सादू
    रामप्रसाद से 30,000 रूपये उधार लिया था, जो पैसा वापसी के दौरान रामप्रसाद द्वारा
    ब्याज की रकम जोड़ लेने से आरोपी सियाराम सूर्यवंशी, रामप्रसाद से रंजिश रखने लगा
    था। दिनांक 17.01.2022 को छेरछेरा त्यौहार की शाम करीबन 06:00 बजे रामप्रसाद
    सूर्यवंशी, आरोपी सियाराम के घर के बगल से शराब पीकर निकल रहा था उसी समय
    आरोपी-सियाराम सूर्यवंशी विवाद करते हुए चाकू से रामप्रसाद के सीने पर वार कर मौके
    से फरार हो गया। रामप्रसाद के परिजनों द्वारा रामप्रसाद को उपचार हेतु सिम्स बिलासपुर
    ले जाया गया, जहाँ दिनांक 17.01.2022 रामप्रसाद की मृत्यु हो गई। उक्त मामले में सिम्स
    चौंकी से जानकारी प्राप्त होने पर थाना-रतनपुर में दिनांक 18.01.2022 को अपराध क्र.
    30/22 धारा-302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। रतनपुर पुलिस
    द्वारा अपराध पंजीबद्ध करने के बाद वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन में तत्परता पूर्वक
    कार्यवाही करते हुए फरार आरोपी- सियाराम सूर्यवंशी पिता- स्व रूपनाथ सूर्यवंशी उम्र 55
    साल साकिन- उसराभांठा नेवसा थाना रतनपुर जिला बिलासपुर को भाग कर अन्य प्रदेश
    जाने तैयारी करते ग्राम रमतला थाना-कोनी से पकड़ आरोपी से पुछताछ कर अपराध में
    प्रयुक्त आलाजरद चाकू जप्त कर आरोपी को दिनांक 19.01.2022 को गिरफतार किया गया
    हैं। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक – हरविंदर सिंह , सहायक उप निरीक्षक- हेमंत सिंह,
    प्रधान आरक्षक- राधेलाल धुर्वे, मनोज यादव , आरक्षक- रामलाल सोनवानी सचिन तिवारी कृष्ण मार्को सराहनीय योगदान रहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *