Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

हल्की बारिश ने मौसम का बदला मिजाज, मैनपुर वनंचल क्षेत्र में ठंड से जनजीवन अस्त-व्यस्त

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज एक बार फिर से बदल गया है मंगलवार दिनभर बादल रहने के बाद रायपुर में हल्की बारिश हुई। गरियाबंद के कई इलाकों में अभी भी हल्की बारिश हो रही है। बारिश के बाद तापमान में ठंडक आ गई है। सुबह से धूप नहीं निकली जिस कारण से दिन में भी ठंड का एहसास हुआ। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे तक मौसम ऐसे ही रह सकता है। विभाग ने कहा कि पश्चिमी विक्षोम के कारण मौसम में बदलाव देखने को मिला है।

गरियाबंद जिले के वनांचल मैनपुर क्षेत्र में हल्की बारिश से ठंड एकदम बढ़ गई है जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है नगर सहित क्षेत्र के गांव में लोग अलाव जलाकर आग सेंकते नजर आ रहे हैं दूसरी ओर आज स्कूलों में भी बच्चे ठंड के चलते स्कूल मैदान में आग जलाकर आलावा तापते दिखाई दिए धान खरीदी केदो में सुरक्षा के लिहाज से धान को पॉलिथीन से सुरक्षित करते दिख रहे है बारिश के बाद लोग गर्म कपड़े पहने दिखाई दिए।