लायंस क्लब बरगढ़ रोशनी की तरफ से बरगढ़ के सभी नामी doctors सम्मानित
आज Doctors Day के दिन लायंस क्लब बरगढ़ रोशनी की तरफ से बरगढ़ के सभी नामी doctors को सम्मान किया गया ।

जो कि इस महामारी के समय भी सभी लोगो को अपनी सेवा देकर अपना कर्तव्य निभा रहे है ।

आज के प्रोग्राम में लायन स्मिता अग्रवाल ( निवर्तमान अध्यक्ष ), लायन सन्तोष शर्मा , लायन खुसबू लाठ , लायन सीमा अग्रवाल , लायन सुनील अग्रवाल , लायन प्रदीप तायल , लायन किशन अग्रवाल के साथ Guiding Lion Binod Agrawal थे ।

