गांधी जयंती पर स्टेशन में लायंस क्लब कलुंगा ने जगाया स्वच्छता का अलख
गांधी के सपनों के पूरा करने पीएम मोदी की अपील को सार्थक करने की पहल
राउरकेला। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने अपने आसपास के लोगों को स्वच्छता बनाए रखने संबंधी शिक्षा प्रदान कर राष्ट्र को एक उत्कृष्ट संदेश दिया था।उन्होंने स्वच्छ भारत का सपना देखा था जिसके लिए वह चाहते थे कि भारत के सभी नागरिक एक साथ मिलकर देश को स्वच्छ बनाने के लिए कार्य करें।

महात्मा गांधी जी के स्वच्छ भारत के स्वप्न को पूरा करने के लिए, े प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 2 अक्टूबर 2014 को स्वच्छ भारत अभियान – शुरू किया और इसके सफल कार्यान्वयन हेतु भारत के सभी नागरिकों से इस अभियान से जुड़ने की अपील की।इसी क्रम में लॉयन्स क्लब कलूंगा ने रेल अधिकारियों की मदद से 2 आॅक्टोबर 2019 बधवार की दोपहर मेंं राउरकेला रेलवे स्टेशन पर राउरकेला रेल प्रशासन के साथ स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाये। 2 अक्टूबर को, लायंस क्लब आॅफ कलुंगा और राउरकेला रेलवे प्रशासन ने संयुक्त रूप से और राउरकेला रेलवे स्टेशन के आसपास एक स्वच्छता जागरूकता शिविर का आयोजन किया।क्लब की अध्यक्ष- लायन जसबीर कौर, सचिव- चंदनबाला गोलछा कोषाध्यक्ष- सीमा अग्रवाल, कार्यक्रम की अध्यक्ष- सुनीता सोमानी, पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर- हरदीप सिंह, क्लब के अन्य सदस्यों में रमेश चांडक, अरुण सोमानी, आनंद बांगड़, पवन बागड़िया, संतोख सिंह भुए, राजेश अग्रवाल, कल्पना बागरिया, राउरकेला रेलवे अधिकारी भी शामिल हुए।
