Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

कोरोना महामारी को देखते हुए स्वास्थ्य सुविधाओं की अत्यंत आवश्यकता, इसके लिए Lions Club Of Bargarh Roshni पूरी तरह से तैयार

1 min read
  • बरगढ़

कोरोना महामारी के इस दौर में समाज को स्वास्थ्य सुविधाओं की अत्यंत आवश्यकता है। इसे दृष्टि में रखते हुए Lions Club Of Bargarh Roshni समाज के लिए विभिन्न सुविधाओं के साथ संपूर्ण तैयार है।

अपनी सेवा भाव से समाज मे और सेवा देने हेतु लायंस क्लब रोशनी की तरफ से OXYGEN BANK Sewa आरम्भ करने का निर्णय बनाया है । इसी कड़ी में अपने Guinding Lion Ln Binod Agrawal जी अपने दादाजी भोलाराम गणपत राय के नाम से 2 Oxygen Cylinder दान द्वारा ऑक्सिजन सेवा आगामी दिनांक 20th Sept से यह सेवा आरंभ करवाने का निश्चय बनवाया है । साथ ही आगामी दिनों में ज़रूरत के हिसाब से और भी Cylinder की व्यवस्था की जाएगी , कहकर इन्होंने अपने क्लब को आश्वासन दिया है ।

आज दिनांक 20th Sept 2020 संध्या 4 बजे अपने ऑक्सिजन सेवा कार्य का उद्घाटन लायन बिनोद जी की माताजी श्रीमति सावित्री देवी जी ने किया ।

मौके पर Zone Chairperson Lion Smita Ji एवंग Guiding Lion Ln Binod Agrawal जी उपस्थित थे । हम लोग आगामी दिनों में और भी Oxygen Cylinder , Oxygen Bank में रख कर लोगो की सेवा करेंगे ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *