Recent Posts

January 27, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

लायन्स क्लब आफ कटक ने आयोजित किया कृत्रिम हाथ शिविर

Lions Club of Cuttack organized artificial hand camp

कटक। लायन्स क्लब आफ कटक ने मेलविन जोन्स लायंस आई हॉस्पिटल, कटक में स्थित लायंस कृत्रिम हाथ सेंटर में गत रविवार को एक कृत्रिम हाथ शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में 4 अपंग व्यक्तियों को अमेरिका से आयोजित नि:शुल्क कृत्रिम हाथ प्रदान किये गए।

Lions Club of Cuttack organized artificial hand camp

इन कृत्रिम हाथों की मदद से ये सभी व्यक्ति अपनी दिनचर्या के कार्य स्वयं बिना किसी की मदद के अति सुगमता से कर सकेंगे। अध्यक्ष अनिल बागरोडिया ने बताया कि कटक लायंस क्लब ने हाल ही में अपने बक्सी बाजार, कटक स्थित लायंस आई हॉस्पिटल में एक स्थायी कृत्रिम हाथ सेंटर का प्रारंभ किया है, जिसमें हर महीने एक शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस सेंटर में जरूरतमंद दिव्यांग व्यक्तियों की मदद के लिए अमेरिका से आयातित कृत्रिम हाथ लगाने के साथ साथ इसके सही इस्तेमाल के लिये प्रशिक्षण भी दिया जाता है। सेंटर के चेयरमैन सत्यनारायण अग्रवाल के निर्देशन में उक्त कार्यक्रम की व्यवस्था सचिव अनुप मुरारका, कोषाध्यक्ष अविनाश सन्तुका, एवं सदस्य अशोक मोदी, स्वप्ना जेना, राजाराम जाजोदिया, राकेश अग्रवाल, राजेन्द्र बाजोरिया, सन्यासी साहू, राजेन्द्र अग्रवाल आदि ने सम्भाल रखी थी। लायंस क्लब कटक की सदस्य शकुंतला त्रिपाठी, पुष्पलता पति, अनुपमा दास और दीपशिखा मिश्रा ने शिविर की व्यवस्था और लाभार्थियों के प्रशिक्षण में सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *