Recent Posts

January 24, 2026

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

लायंस क्लब ने लगाया डायबिटीज जांच शिविर

Lions Club set up a diabetes screening camp

टिटिलागढ़। टिटिलागढ़ लायंस क्लब द्वारा सप्ताहव्यापी निशुल्क डायबिटीज जांच शिविर लगाया जा रहा है। लायंस क्लब की अध्यक्षा बिंदू सिंह एवं महासचिव लायन मदन मोहन पृष्टि के नेतृत्व में इस शिविर का आयोजन किया गया है।

Lions Club set up a diabetes screening camp

लायन प्रभाष साहू ने ‘नवभारत’ प्रतिनिधि को बताया कि प्रथम दिन लायन डेन में 90 व्यक्तियों ने अपना रक्त जांच करवाया। कोषाध्यक्ष लायन सजन कमानी ने बताया कि द्वितीय दिन रेलवे स्टेशन के सामने 105 व्यक्तियों ने रक्त जांच करवाया। तीसरे दिन सिरभाटापड़ा में 130 व्यक्तियों ने रक्त जांच करवाने की जानकारी लायन त्रिनाथ राव ने दी। शिविर के संचालन में लायन गोयल लाठ, लायन संतोष महांति, लायन आनंद जैन सहित लायन एवं लियो के सदस्य सहयोग कर रहे हैं। अध्यक्षा लायन बिंदू साहू ने बताया कि और चार दिन डायबिटीज जांच शिविर विभिन्न स्थान पर लगाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *