Recent Posts

December 17, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मधुमेह पर नियंत्रण को लायंस क्लब वेदव्यास की जागरूकता रैली

Lions Club Vedvyas awareness rally

सप्ताह भर तक चला  जागरूकता कार्यक्रम का समापन
राउरकेला। मधुमेह के रोकथाम तथा इसे नियंत्रण में रखने के लिए सेवाभावी संगठन लायंस क्लब आॅफ राउरकेला वेदव्यास की ओर से शहर भर में जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया और समापन पर रविवार की सुबह मधुमेह पर नियंत्रण के संदेश के साथ क्लब की ओर से जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली में क्लब की वतर्मान टीम के पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ पूर्व अधिकारियों ने हिस्सा लिया और लोगों के बीच जा कर मधुमेह के कारण व निवारण के लिए जागरूकता फैलाई।सप्ताह भर में एक हजार से अधिक लोगो की मुफ्त में मधुमेह जांच की गयी।

Lions Club Vedvyas awareness rally

लांयस क्लब राउरकेला शहर के अलग-अलग स्थानों पर मधुमेह जांच शिविर सप्ताह भर तक आयोजित किया और समापन पर उदितनगर में रविवार को जागरूकता रैली निकाली।रविवार को े मधुमेह संबंधी सप्ताह कार्यक्रम का समापन करते हुए क्लब ने राउरकेला डायबिटीज फोरम के साथ डायबिटीज एडवांस रैली में हिस्सा लिया। सदस्यों की बड़ी संख्या ने बैनर और तख्तियों के साथ रैली में भाग लिया। पूर्व जिला गवर्नर लायन बृजमोहन जी अग्रवाल ने इस कार्यक्रम मे शामिल हो कर सभी को प्रेरित किय।रैली में स्वास्थ्य सह अध्यक्ष सिंह ललित केजरीवाल,पूर्व अध्यक्ष संतोष जी पारिख,लायन हरिओम जी बंसल,लायन प्रवीण अग्रवाल, आईपीपी लायन अमित अग्रवाल,  नरेश अग्रवाल,  कन्हैया धुवालिया,  गिरधारी अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, देवेन्द्र अग्रवाल,  मुकेश गोयल, लायन एडीवी विकास अग्रवाल,  आनंद अग्रवाल, लायन संजय अग्रवाल (नारायणी), लायन मनोज अग्रवाल (मित्तल), लायन विवेक गोयल, संदीप अग्रवाल, नारायण माहेश्वरी, गणेश केजरीवाल, रितु गोयल, कुसुम बालोदिया,शशी अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, सिंह निशांत अग्रवाल, क्लब के सचिव लायन रूपेश अग्रवाल, क्लब के अध्यक्ष लायन राजेश अग्रवाल आदि ने बढ चढ कर हिस्सा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *