लायंस पब्लिक स्कूल ने मनाया राष्ट्रीय खेल दिवस
कांटाबांजी। लायंस पब्लिक स्कूल ने मशहूर खिलाड़ी और हॉकी के जादूगर ध्यानचंद की स्मृति में मनाए जाने वाले राष्ट्रीय खेल दिवस को बड़े ही धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि केवी डिग्री कॉलेज के प्रिंसिपल सत्यव्रत मिश्रा और स्कूल के फाउंडर डायरेक्टर देवानंद अग्रवाल उपस्थित रहे। इस अवसर पर उच्चतर माध्यमिक की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
वहीं छात्रों ने स्केटिंग डांस प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर कबड्डी का भी आयोजन किया गया। श्री मिश्रा ने अपने उद्बोधन में सभी छात्रों को मैदान पर खेले जानेवाले खेलों पर विशेष ध्यान देने की नसीहत दी जिससे तन और मन दोनों स्वस्थ रहे। इस अवसर पर हॉकी के जादूगर ध्यानचंद को सभी ने श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में प्रिंसिपल विवि रमन्ना मूर्ति, शिव शंकर दास पुष्पिता मिश्रा, पीटी मेडम नीलिमा महांति, आरएसजी प्रशिक्षक और अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।