लायंस क्लब कोहिनूर का कुआरमुंडा शिशु मंदिर वाटर प्यूरीफायर बच्चों को मिलेगा स्वच्छ व शुद्ध जल
1 min readस्कूलप्रबंधन ने जताया आभार
राउरकेला। सेवाभावी महिलाओं के लायंस क्लब ऑफ वेदव्यास कोहिनूर ने कुआर मुंडा स्तिथ सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में बच्चों को स्वच्छ व शुद्ध पेयजल के लिए वाटर प्यूरीफायर लगाया।क्लब की महिलाओं ने इसका उद्घाटन किया और अपने सेवा कार्य को जारी रखने का संकल्प लिया।
लायंस क्लब वेदव्यास कोहिनूर द्वारा उनके दूसरा परमानेंट प्रोजेक्ट- प्योर ड्रिंकिंग वाटर के तहत सरस्वती शिशु मंदिर(कुआरमुंडा)स्कूल मे लगाया गया ,जिसके दानदाता श्री राजेश अग्रवाल(जोड़ा वाले)है। साथ ही साथ वहाँ स्कूल में पहला खेल कूद विभाग का उद्घाटन ज़ोन चेयरपर्सन लायन उषा अग्रवाल जी के हाथों से किया गया।
वहा स्कूल के बच्चों के द्वारा बहुत ही शानदार तरीके से सभी का तिलक लगाकर स्वागत किया गया और मन भावन प्रार्थना प्रस्तुत किया गया। सेवा के इस कार्य मे अध्यक्ष वैशाली खेरया, उपाध्यक्ष सारिका मोदी, अंजू केडिया, सोनालिका प्रसाद, आरती मित्तल ,पिंकी अग्रवाल सरला मित्तल ,प्रवीण खेरया,कुआरमुंडा स्कूल के अधयक्ष सलेश तिवारी,और उनकी पूरी टीम वहाँ उपस्थित थे।अंत मे अधयक्ष वैशाली खेरया ने इस कार्य के मार्ग दर्शक दीपक मोदीजी को विशेष धन्यवाद दिया।