दिल्ली हार का ठीकरा फुटा घरेलू गैस सिलेन्डर पर,रसोई गैस 150 रूपये महंगा- महापौर हेमा देशमुख
मनीष शर्मा,8085657778
राजनांदगांव,महापौर एवं शहर महिला कांगे्रस अध्यक्ष श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने कहा कि दिल्ली विधान सभा चुनाव में करारी हार के बाद केन्द्र सरकार ने रसोई गैस का मूल्य वृद्धि कर जनता पर अपना भड़ास निकाला है। आम जनता को एक बार फिर महंगाई की मार खानी पडी। मोदी सरकार घरेलू गैस के दाम में 150 रूपये की वृद्धि कर यह साबित कर दिया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आम गरीब परिवार की कोई फिक्र नहीं है।
महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिर्फ जनता को लूटने का काम कर रही है। उन्होंने 1 फरवरी को व्यवसायिक गैस के दाम 200 रूपये कर दिया था किन्तु दिल्ली चुनाव को देखते हुये घरेलू गैस के दाम में कोई वृद्धि नहीं की गई थी। लेकिन जैसे ही दिल्ली का परिणाम उनके विपक्ष में आया वैसे ही घरेलू गैस के दाम 150 रूपये महंगा कर दिया। जबकि विश्व बाजार में क्रुड आईल का दर लगातार कम हो रहा है, लेकिन जिस अनुपात में पेट्रोल, डीजल का दर कम होनी चाहिये उस अनुपात में कम नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि केन्द्र में बैठी मोदी सरकार गूंगी व बहरी हो गई है। उन्हें आम जनता के दुख से कोई मतलब नहीं है, बल्कि आम गरीब जनता को लूटने का काम कर रही है। प्रधानमंत्री वादा किये थे कि जब वे सरकार में आयेगे तो महंगाई कम होगी। किन्तु वे अपने वादे के विपरित जनता को महंगाई के गढ्ढे में डालते जा रहे है। प्रधानमंत्री से आग्रह है कि वे अपना वादा निभाये अन्यथा आम गरीब जनता आपको कभी माफ नहीं करेगी। साथ ही कांग्रेस पार्टी घरेलू गैस सिलेन्डर के मूल्य वृद्धि का विरोध करती है और इसके लिये शीघ्र ही एक बड़ा जनांदोलन भी करेगी।