Recent Posts

December 27, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

शराब कोचिया लवन पुलिस के हत्थे चढ़ा, आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा गया

1 min read
  • गोलू कैवर्त, बलौदाबाजार

पुलिस अधीक्षक महोदय जिला बलौदा बाजार आई. के. एल एलेसेला(भा.पु.से.) के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पाल एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सुभाष दास के मार्गदर्शन में हो रही। अवैध शराब बिक्री की शिकायत पर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक यशवंत प्रताप सिंह द्वारा टीम तैयार कर प्रधान आरक्षक 225 देवेंद्र देवांगन आरक्षक 827 931 को दिनांक 4.11.2020 को शाम रेड कार्यवाही टाउनपेट्रोलिंग पर लवन रवाना हुए थे। सूचना मिला की देव नारायण जायसवाल के द्वारा अपने मोटरसाइकिल में सफेद रंग के बोरी में शराब रखकर भालू को ना की और परिवहन कर ले जा रहा है।

सूचना पर हमराह स्टॉप एवं ग वाहन बबलू कुमार अजय कुमार के रे ड कार्यवाही किए जो देवनारायण जायसवाल के द्वारा अपने मोटरसाइकिल काला रंग का हार नेट सीजी 22 एस 1002 पुरानी इस्तेमाली कीमती लगभग ₹70000 मैं परिवहन कर एक सफेद रंग की बोरी में 40 पाव गोल्डन गोवा व्हिस्की प्रत्येक में 180ml भरा हुआ कुल 7 लीटर 200ml कीमती 48 सो रुपए रखे मिला की सूचना पर मौके पर जाकर घेराबंदी शराब रे ड कार्यवाही किया।

आरोपी को समक्ष गवाहों के मुताबिक जब्ती पत्रक के मौके पर जप्त किया आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट पाए जाने से विधिवत समक्ष गवाहों के गिरफ्तार कर आरोपी को ज्यूडिशियल रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किये गए हैं जहां न्यायालय के आदेश पर आरोपी सलाखों के पीछे भेजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *