Recent Posts

October 17, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

महुलकोट में मां लक्ष्मी पूजा उत्सव में शामिल हुए लोकेन्द्र सिंह कोमर्रा ने क्षेत्र में सुख शांति समृद्धि और खुशहाली की कामना की

  • शेख हसन खान, गरियाबंद

मैनपुर। बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम महुलकोट एवं करचिया में आयोजित माॅ महालक्ष्मी पूजा कार्यक्रम में अखिल भारतीय गोड़वाना गोड़ महासभा के महासचिव लोकेन्द्र सिंह कोमर्रा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर पूजा अर्चना कर क्षेत्र में सुख शांति एवं समृद्धि की कामना की। इस दौरान घुमरा कार्यक्रम एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया श्री कोमर्रा ने अपने संबोधन में कहा ग्राम करचिया वीरो की भूमि है । यहां शहीद भोजराम तांडिल्य को नमन करते हुए कहा यह गांव और क्षेत्र में सभी धर्मो के लोग आपसी भाईचारा के साथ त्यौहार मनाते है जो एक मिशाल है।

उन्होंने कहा इस तरह के धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन से गांव में सुख शांति समृद्धि और खुशहाली आती है उन्होने सभी को माता लक्ष्मी पूजा उत्सव की बधाई दी। इस मौके पर ग्राम पंचायत करचिया सरपंच श्रीमति मरकाम, रामेश्वर साहू, टंकेश नागेश व बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।