Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

घर व पंडालों में मंगलवार को विराजेंगे भगवान श्री गणेश जी 

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • मैनपुर नगर में युवामंच द्वारा नगर को विद्युत की रौशनी से जगमगाया गया, आज धूमधाम के साथ विराजेंगे गणपति

मैनपुर ।‌‌ मंगलवार से गणेशोत्सव का पर्व धूमधाम के साथ मनाया जायेगा। तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर नेशनल हाइवे के किनारे युवामंच द्वारा सड़क को विद्युत की झालर और रंगीन रौशनी से जगमगाया गया है और चारो तरफ ध्वज पताखे लगाये गये हैं। गणेश चतुर्थी को मैनपुर नगर व क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित किया जायेगा। मैनपुर नगर में जिड़ार रोड़, आमापारा, पटेलपारा, अंबेड़कर चौक, गांधी चौक, ठाकुरदेवपारा, वन विभाग, शिक्षक कालोनी, कृषि कार्यालय, विद्युत कार्यालय, पीडब्ल्यूडी, जंयतीनगर, शांतिनगर, हरदीभाठा, भाठीगढ़, जिड़ार, जाड़ापदर, गोपालपुर, नहानबिरी सहित क्षेत्र के सभी ग्रामो में गणेशोत्सव पर्व मनाने के लिए बड़े बड़े पंडाल और स्वागत द्वार के साथ सजावट का कार्य किया जा रहा है।

आज गाजेबाजे के साथ भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित किया जायेगा। 10 दिनों तक नगर सहित क्षेत्र का माहौल धार्मिकमय हो गया है। वहीं मैनपुर नगर में भगवान गणेश की 200 से ज्यादा छोटी बड़ी प्रतिमाएं मूर्तिकारों द्वारा बनाया गया है साथ ही बड़े शहरों से भी प्रतिमा लाया जा रहा है।

युवामंच मैनपुर के अध्यक्ष चिरंजीव साहू, हिमांशु रामटेके, रजनिश गुप्ता, गुमान पटेल, निखिल जगत, हरिश्वर पटेल, राहुल यादव, आशीष गुप्ता, जागेश्वर पटेल, रजनिश रामटेके आदि युवामंच के सदस्यो ने बताया गणेशोत्सव के दौरान बुगीबुगी डांस प्रतियोगिता व अनेक धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है।