Recent Posts

November 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर क्षेत्र में भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया

  • जगह जगह रामसत्ता के साथ दही लूट, मटकी फोड़ का आयोजन 
  • शेख हसन खान, गरियाबं

मैनपुर। तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर सहित पुरे विकासखण्ड क्षेत्र में भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव का पर्व जन्माष्टमी बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया गया। नगर सहित पुरे क्षेत्र के गांव गांव में झुला, रामसत्ता धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। क्षेत्र के प्रमुख भाठीगढ शिव मंदिऱ, राधा कृष्ण मंदिर,हरदीभाठा रामजानकी मंदिर, नहानबिरी, मैनपुर, जयंती नगर, ठाकुर देवालय पारा, नदीपारा, जाड़ापदर, जिड़ार, बोईरगांव, देहारगुड़ा सहित आसपास के ग्रामो मे 24 घंटे अनवरत रामधुनी के साथ श्री कृष्ण जन्म उत्सव मनाया गया।

  • युवा मंच मैनपुर द्वारा दही लूट मटकी फोड में हजारों लोग उमड़े, मैनपुरकला के टीम ने फोड़ा मटकी

तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर के ह्दय स्थल दुर्गा मंच मैदान में आज गुरूवार को दोपहर 02 बजे से युवा मंच द्वारा दही लूट मटकी फोड का भव्य आयोजन किया गया। लगभग 20 फीट उंचाई पर मटकी लगाई गई थी जिसे फोडने के लिए गांव गांव से एक दर्जन युवाओं के टीम पहुंचे थे।‌ डीजे के धुन में थिरकते और चारो तरफ जय जयकारो के बीच देर शाम को मैनपुरकला के युवाओं के टीम द्वारा मटकी फोडा गया, जिन्हे नगद ईनाम 2100 रूपये प्रदान किया गया। इस मौके पर युवा मंच के अध्यक्ष चिरंजीव साहू, हिमांश रामटेके, हरिश्वर पटेल, रजनीश रामटेके, प्रतीक वांदले, राहूल यादव, गुमान पटेल, त्रिलोक पटेल, प्रदीप सेन, निखिल जगत, मनीष पटेल, मनीष श्रीवास्तव, खन्नारामटेके, पोखराज पटेल, शाहिद मेमन, गिरीश नागेश, पोखराज निषाद, रिषिकेश दास, विक्रम, टिकेश्वर, डोमार, मुरहा, गोंविद पटेल, दिनेश सचदेव, बल्लु, कुशल धु्रव, नारद पटेल, भारत पटेल, विक्की गुप्ता, सन्नी गुप्ता, बिटूटु गुप्ता,, सुरेश पांडेय व नगर के युवा युवा मंच के सदस्य बडी संख्या में उपस्थित थे।

वही बाजार चौक मैनपुर में बालवीर समिति द्वारा दही लूट मटका फोड़ का आयोजन धूमधाम के साथ किया गया। इस मौके पर प्रमुख रूप से जनपद सदस्य डाकेश्वर नेगी, गेंदु यादव, त्रिनाथ नायक व नगर के लोग उपस्थित थे।