Recent Posts

December 27, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

अंतिम चरण लोरमी में चल रहा शांतिपूर्ण मतदान,10 बजे तक हुए 15 फीसदी मतदान,महरपुर, चखला पंचायत में हुआ चुनाव बहिष्कार…

मनीष शर्मा,8085657778

मुंगेली, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में हो रहे लोरमी जनपद के मतदान शांतिपूर्ण ढंग से हो रहे है।सभी मतदान केंद्रों में पुलिस पेट्रोलिंग सुरक्षागत दृष्टिकोण से की जा रही है।कुछ मतदान केंद्रों में 100 मीटर के दायरे में भीड़ होने पर पुलिस ने त्वरित पहुंच दायरे से बाहर किया।बहरहाल अभी तक हुए मतदान का प्रतिशत15 रहा है।सभी पोलिंग बूथ में शांतिपूर्ण मतदान होने की खबर है।

बता दें त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के तहत तीसरे चरण का मतदान मुंगेली जिले के जनपद पंचायत क्षेत्र लोरमी में आज होने जा रहा है। मतदान सुबह 7 बजे से प्रारंभ हुआ मतदान दोपहर 3 बजे तक होगा।

जनपद पंचायत क्षेत्र लोरमी में मतदान हेतु 404 मतदान केंद्र बनाये गये है। इन मतदान केंद्रों में 68 मतदान केंद्र संवेदनशील मतदान केंद्र के रूप में चिन्हांकित किया गया है। जनपद पंचायत क्षेत्र लोरमी हेतु 2 हजार 135 पंच पद के विरूद्ध 3 हजार 704 अभ्यर्थी, 148 सरपंच पद के विरूद्ध 964 अभ्यर्थी, 25 जनपद पंचायत सदस्य पद के विरूद्ध 137 अभ्यर्थी एवं 5 जिला पंचायत सदस्य पद के विरूद्ध 28 अभ्यर्थी अपने किस्मत आजमा रहे है। इन सभी अभ्यर्थियों के भाग्य का फैसला 03 फरवरी को क्षेत्र के 1 लाख 97 हजार 743 मतदाता करेंगे।

महरपुर,चखला पंचायत में चुनाव बहिष्कार की आ रही खबर

लोरमी जनपद के महरपुर एवं चखला पंचायतों में पांच वर्षो में कोई भी मूलभूत सुविधाएं नही मिलने के कारण चुनाव बहिष्कार कर दिया गया है।

चुनाव बहिष्कार के बाद मतदान बाधित है प्रशासनिक अमला अभी तक यहां नही पहुंचा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *