Recent Posts

February 24, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

कांटाबांजी में आज जमेगी ठहाकों की महफिल

Lots of laughter will be found in Kantabanji today

मारवाड़ी युवा मंच का हास्य कवि सम्मेलन आज
कांटाबांजी। मारवाड़ी युवा मंच कांटाबांजी शाखा एवं प्रगति महिला शाखा द्वारा आज विराट अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन स्थानीय ओंकारमल भवन में होगा। इस हास्य कवि सम्मेलन में सभी को हंसाने  छोटे परदे के बड़े सितारे तारक मेहता उल्टा चश्मा फेम कवि शैलेश लोढ़ा मुंबई से, प्रेम गीतों के महारथी कवि विष्णु सक्सेना अलीगढ़, कवि संजय झाला जयपुर, कवि दिनेश दिग्गज उज्जैन, कवि अशोक चारण जयपुर से आएंगे। कवियों की इस फेरहिस्त में नया नाम श्रृंगार रस की कवियत्री सुमित्रा सरल(रतलाम) का शामिल हुआ है।

Lots of laughter will be found in Kantabanji today

मारवाड़ी युवा मंच कांटाबांजी शाखा के सदस्य इसे एक ऐतिहासिक कवि सम्मेलन बनाने के लिए कठिन परिश्रम कर रहे हैं। हास्य रस के साथ साथ नगर के आसपास के सभी कविता प्रेमियों में  भी डॉक्टर विष्णु सक्सेना की कविताओं को लेकर उत्सुकता और उत्साह दोनो देखा जा रहा है। मंच के पूर्व अध्यक्ष धीरज अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम में दो हजार से ज्यादा लोगों की उपस्थिति का होने का अंदाजा है जिसके चलते प्रवेश पत्र की मांग जोरों पर है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पटना महारानी बलांगीर लोकसभा सांसद श्रीमती संगीता सिंह देव, विशिष्ट अतिथि के रूप में पटना महाराजा पूर्व मंत्री उड़ीसा सरकार श्रीमान कनक वर्धन सिंहदेव, उदयपुर से मेवाड़ राजघराने के युवराज महाराज कुमार साहब लक्ष्यराज सिंह देव जी मेवाड़ एवं महाराज कुंवरानी साहिबा श्रीमती निवृत्ति कुमारी सिंह कुमारी मेवाड़ कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। मंच परिवार से पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष, पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तथा अभी अग्रवाल सभा के अध्यक्ष कैलाश अग्रवाल नेरोलेक एवं प्रांतीय अध्यक्ष युवा मनीष अग्रवाल कार्यक्रम में सम्मानित अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *