Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

ग्राम बेलसोण्डा में प्रेमी ने प्रेमिका के कनपटी पर दिनदहाड़े मारी गोली

1 min read
  • शिखा दास, महासमुंद
  • थाना कोतवाली के ग्राम बेलसोण्डा में हुये गोली काण्ड हत्या का खुलासा।
  • प्रेमी ही निकला घटना का मास्टर माइंट।
  • प्रेमी ने अन्य दो साथियों साथ मिलकर रचा हत्या का षड़यंत्र
  • पहले दिन हत्या करने में असफल होने पर अगले दिन दिया हत्या को अंजाम।

दिनांक 11.02.2021 को प्रार्थी ने थाना महासमुंद में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि मेरी छोटी पुत्री रूपा धीवर करीबन 11ः00 बजे अपने काम से भगवती हाॅटल बेलसोण्डा काम में गई थी कि करीबन 12ः45 बजे दोपहर मेरी बहू कलेन्द्री एवं बडी बेटी हेमलता ने मुझे फोन कर बताये कि नही मोड घोडारी का निवासी चन्द्र शेखर परमार अपने दो अन्य साथियों के साथ घर के पास गली में आया था। करीबन 12ः30 बजे दोपहर में चन्द्रशेखर परमार पिस्तोल से रूपा को कनपट्टी पर गोली मार दी है तुरंत आने के लिये कहा तब मैं तुरंत अपने घर पास पहुंचा तो देखा की मेरी छोटी बेटी रूपा वही गली में जमीन पर चित पड़ी हुई थी।

रूपा के कनपट्टी से बहुत खून बह रहा था। रूपा को तत्काल मोटर सायकल में अस्पताल ले जा रहे थे रास्ते में ही रूपा की मृत्यु हो गयी थी। थाना सिटी कोतवाली महासमुन्द में अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के द्वारा उक्त सूचना को गंभीरता से लेते हुये थाना सिटी कोतवाली व सायबर सेल की टीम को आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तार करने निर्देशित किया।

थाना सिटी कोतवाली व सायबर सेल की टीम घटना स्थल मौका पहुच कर मृतिका के बारे में पूछताछ प्रारंभ किया। जिसमें घटना के संबंध में प्रार्थी की बडी बेटी हेमलता ने बताया कि दोपहर 12ः00 बजे को पंचायत काम्प्लैक्स के मेडिकल स्टोर्स में छोटे बहन मृतक रूपा धीवर के साथ दवाई लेने के लिये गयी थी। मेडिकल स्टोर्स से दवा लेकर घर वापस आ रहे थे। तभी काले रंग के मोटर सायकल में आरोपी चन्द्र शेखर परमार निवासी नदी मोड घोडारी अपने दो अन्य दोस्तों के साथ मोटर साकल में वही गली पर ही खड़े थे। मेडिकल से वापस आते समय कुछ दूर बाद आरोपी चन्द्र शेखर परमार मोटर सायकल से उतर कर छोटी बहन मृतक रूपा धीवर जबरदस्ती पकड लिया, उसके दोनों दोस्त काले रंग की मोटर सायकल में नजदिक में ही खड़े थे उसी दौरान आरोपी चन्द्र षेखर अपने पास से एक लोहे का पिस्तोल निकाला और रूपा धीवर के कनपट्टी में टिका दिया।

मेरे द्वारा बीच बचाव करने की कोशिश के दौरान ही आरोपी चन्द्र शेखर परमार ने मृतक रूपा धीवर की हत्या कर दी। थाना सिटी कोतवाली व सायबर सेल की टीम द्वारा टीम बना कर अलग-अलग आरोपीयों की पता तलास प्रारंभ किया। थाने से सूचना मिली की आरोपी चन्द्रषेखर डर के कारण थाने में आकर सरैण्डर कर दिया है। तथा दो अन्य साथी भरतलाल निषाद व गोपाल यादव को ग्राम मुढेना में घेराबंदी कर पकडा गया। आरोपीयों की तलाषी लेने पर आरोपी चन्द्र शेखर अपने पीछे कमर में छुपा कर रखा 01 नग देषी कट्टा व 01 नग जिंदा कारतुष तथा दो साथियों पास रखे 01-01 चाकू मिला जिसे जप्त किया गया। आरोपी को उक्त हत्या के संबंध में पूछताछ करने पर गोल-मोल जवाब देता रहा। जवाब में भिन्निता पाई जाने पर आरोपी से कडाई से पूछताछ करने पर अपना जुर्म कबुल किया और बताया कि मेरा मृतक रूपा धीवर के साथ पिछले 02 वर्षो से प्रेम-प्रसंग था उनके घर वालों को मैं पसंद नहीं था तथा उनके घर वाले मेरे प्रति उसे भड़का कर मेरे से दूर रहने को कहा गया जिससे रूपा धीवर मेरा प्रस्ताव ठुकरा दी थी और शादी करने से मना कर दी थी। तब मेरा दीमांक फिर गया और मौके देखर मै रूपा धीवर को मार दिया।

थाना सिटी कोतवाली व सायबर सेल की टीम दो साथियों के बारे में पूछने पर बताया कि रूपा धीवर की हत्या करने में सहयोग करने के लिये मेरे दो अन्य साथी भरतलाल निषाद एवं गोपाल यादव प्लान में शामिल किया। हत्या में सहयोग करने के लिए 70,000/- रूपये में भरतलाल से बात-चीत हुई थी। दिनांक 10.02.2021 को भी चन्द्रशेखर व भरतलाल निशाद ने रूपा धीवर की हत्या करने बेलसोण्डा तलाब के पास नहाने के लिए आने का ईन्तजार कर रहे थे परन्तु रूपा धीवर के नहीं आने पर उनका प्लान सफल नहीं हो सका जो अगले दीन दिनांक 11.02.2021 को पुनः तीनों ने मिलकर रूपा धीवर की उसके घर के पास गली देषी कट्टे कनपट्टी पर गोली मार हत्या कर घटना अंजाम देने में सफल हुये।

यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्भुरकर साहू एवं अनु0अधिकारी (पुलिस) महासमुन्द सुश्री आपूर्वा सिंह के निर्देशन में थाना कोतवाली प्रभारी षेर सिंह बन्दे, सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक संजय सिंह राजपूत, उप निरीक्षक योगेष कुमार सोनी, उनि उदय राम साहू सउनि0 सुषील षर्मा एवं टीम द्वारा की गई है।

  • नाम आरोपी
  • 01 चन्द्रशेखर उर्फ शेखर पिता बाबुलाल परमार उम्र 21 वर्श सा. नदी मोड घोडारी महासमुन्द।
  • 02 भरतलाल उर्फ भकानंद निशाद पिता रामानंद निशाद उम्र 19 वर्ष सा. ग्राम मुढेना थाना जिला महासमुन्द
  • 03 गोपाल यादव उर्फ मुरू पिता द्वारका यादव उम्र 38 वर्ष सा. ग्राम मुढेना थाना जिला महासमुन्द।

जप्त सामग्री।
01. एक नग देषी कट्टा ।
02. एक नग जिंदा कारतुष।
03. दो नग चाकू।
04. दो नग मोबाईल फोन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *