Recent Posts

November 20, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

5 साल बाद 16 जनवरी 2023 को मैनपुर में मड़ाई मेला का आयोजन

  • शेख हसन खान, गरियाबंद

मैनपुर। तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर में 5 साल बाद 16 जनवरी 2023 सोमवार को मड़ाई मेला का आयोजन किया गया है जिसके चलते नगर व क्षेत्र के लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। आज रविवार को शीतला मंदिर मैनपुर में पूजा अर्चना कर बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में मैनपुर खुर्द ग्राम पंचायतवासी बड़ी संख्या में शामिल हुए और सभी ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि आगामी 16 जनवरी 2023 दिन सोमवार को मैनपुर में मड़ाई मेला का आयोजन किया जाना है।

मैनपुर में मड़ाई मेला को सफल बनाने के लिए समिति का गठन किया गया है जिसमें मड़ाई समिति का अध्यक्ष सरपंच बलदेव राज ठाकुर , कोषाध्यक्ष हरिश्वर पटेल ,सचिव उत्तम पटेल, उपाध्यक्ष हिमांशु रामटेके, आलोक गुप्ता संचालक किशन मरकाम, संरक्षक दिलबर पटेल धनेश्वर पटेल थानु पटेल को नियुक्त किया गया है।

इस दौरान बैठक में प्रमुख रूप से पूर्व सरपंच नोकेलाल ध्रुव ,डोमार पटेल ,गिरीश नागेश ,पीटाराम पटेल ,साकेत पटेल कांति पटेल, विष्णु मानिकपुरी , जगमोहन ,मुरहा यादव, तुलाराम पटेल ,नारद पटेल ,रुदेश्वर साहू ,गौतम सेन, हुकुम कश्यप ,गुमान पटेल ,राहुल यादव ,यमन पटेल एवं मैनपुर ग्राम पंचायतवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे, ग्राम पंचायत मैनपुर के सरपंच एवं मंडाई समिति के अध्यक्ष बलदेव राज ठाकुर ने चर्चा में बताया कि लगभग 5 वर्ष बाद मैनपुर में 16 जनवरी 2023 को मड़ाई मेला का आयोजन किया जा रहा है,