21 दिसंबर शनिवार को ग्राम पोंड़ में मड़ई मेला का होगा आयोजन
1 min read- शेख हसन खान, गरियाबंद
गरियाबंद। गरियाबंद जिले के ग्राम पोंड में 21 दिसंबर शनिवार को मड़ई मेला का आयोजन किया गया है। प्रत्येक वर्ष की भांति भी ग्रामीण क्षेत्रों में किसान अपने किसानी कार्य समापन के बाद अपने खुशियों का जिक्र मड़ाई का आयोजन करके मनाते हैं।
मड़ाई में ग्राम की देवी- देवताओं का विधिवत पूजा अर्चना कर सुख शांति समृद्धि और खुशहाली की कामना किया जाता है। यह जानकारी पोंड़ के युवा लेखक पर्वतारोही खेमराज साहू द्वारा दिया गया है।