Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

टिटिलागढ़ मारवाड़ी महिला समिति ने विद्यार्थियों को किया जागरूक

1 min read
Made the students aware

टिटिलागढ़। टिटिलागढ़ मारवाड़ी महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती आशा अग्रवाल के नेतृत्व में प्रधानमंत्री परियोजना परीक्षा पर परिचर्चा विषय के अंतर्गत सचेतनता शिविर लगाया गया। मारवाड़ी महिला समिति द्वारा आठवां से दसवीं तक के विधाथि4यों को परीक्षा में सफल होने के मंत्र बताये। साथ ही समय का सदुपयोग करने, परीक्षा में सफल होने के मंत्र बताये गये। गुरुजनों से नि:संकोच मदद लेने आत्मविस्वास रखने की सलाह दी। विद्यार्थियों को अपने क्षमता से पढ़ाई का समय तय करने की सुझाव दी। नये युग के तकनिकी का प्रयोग करें। किंतु इसे जिंदगी का हिस्सा ना बनायें। माता-पिता एवं गुरुजनों के प्रति सम्मान देने के लिए प्रेरित किया। अभिभावक हमेशा अपने बच्चों के भलाई के लिए सोचते हैं। परीक्षा में सफल होने के लिए संकल्प लें, क्योंकि किसी महत्वपूर्ण मुकाम पर पहुंचने के लिए मेहनत करने का संकल्प लें। प्रयास से ही आत्मविस्वास आता है। छात्र यह ना सोचें की हम परीक्षा दे रहे हैं। हम ही स्वयं के परीक्षक हैं। इस सचेतनता शिविर में बाल विकास प्रमुख बपिता अग्रवाल, शाखा अध्यक्ष श्रीमती आशा अग्रवाल, रीता मित्तल, चमेली मरोदिया, सचिव सरोज अग्रवाल एवं कोचिंग सेंटर की शिक्षिका एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *