मंत्री ताम्रध्वज साहू ने माघी पुन्नी की तैयारियों का लिया जायजा
1 min readराजिम,त्रिवेणी संगम में 9 फरवरी से शुरू हो रहे राजिम माघी पुन्नी मेला की तैयारियों पर मंत्री ताम्रध्वज साहू लगातार नजर बनाए हुए हैं।रायपुर स्थित अपने निवास से अधिकारियों को लगातार निर्देशित करने के अलावा समय-समय पर राजिम पहुंचकर चल रही तैयारियों का जायजा ले रहे हैं।इसी क्रम में मंत्री साहू एक बार फिर राजिम पहुंचे।लगभग 1 घंटे तक उन्होंने मेला क्षेत्र, मुख्य मंच, कुलेश्वर मंदिर , लोमश ऋषि आश्रम, कल्पवास स्थल का पैदल घूमकर निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए . पिछले 2 दिनों से मौसम में आए अचानक बदलाव के चलते हो रही बारिश को देखते हुए उन्होंने अधिकारियों को वाटरप्रूफ पंडाल लगाने के निर्देश दिए।मंत्री साहू ने निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग को मेला क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं की व्यवस्था तथा डॉक्टरों की टीम हमेशा मौजूद रखने के निर्देश दिये हैं। खाद्य विभाग को 50 दाल-भात सेंटर संचालित करने, वन मण्डलाधिकारी को बांस-बल्ली उपलब्ध कराने, परिवहन विभाग को रायपुर, धमतरी, गरियाबंद, महासमुन्द जिलों के सभी रूटों में नियमित और पर्याप्त मात्रा में बसों का संचालन करने, विद्युत विभाग को प्रकाश की समुचित व्यवस्था करने एवं पुलिस विभाग को मेला क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही बसों में होमगार्ड की तैनाती करने की जिम्मेदारी दी गई है। मेला क्षेत्र में कपड़े एवं कागज के थैलों के उपयोग को प्रोत्साहित करने को कहा गया हैं। मीडिया से चर्चा करते हुए मंत्री साहू ने उम्मीद जताई कि इस बार का मेला पिछले वर्ष से और अधिक बेहतर और मनोरंजक होगाl