Recent Posts

December 27, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

mahasamund- 838 छात्र अपात्र घोषित किये जाने से समाज में आक्रोश

1 min read

महासमुँद (पिथौरा) (शिखादास )

शासन के नए नियमों के तहत ट्राइबल क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विद्यार्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जो प्रयास आवासीय विद्यालय के नए नियमों के आड़ में परीक्षा दिलाने से वंचित रह जाएंगे। इसे लेकर आदिवासी समाज नियमों को शिथिल करने एवं यथावत रखने शासन से निवेदन किया है।

नए नियमों के तहत महासमुंद जिले के लगभग  लगभग 838 छात्र-छात्राएं प्रयास विद्यालय मैं चयन परीक्षा हेतु अपात्र हो गए हैं जबकि कुल आवेदन महासमुंद जिले से 1070 छात्र छात्राओं ने आवेदन किया था उसमें केवल 240 विद्यार्थियों को पात्र माना गया है वह भी उस समय अपात्र माना गया है जब इनकी चयन परीक्षा सप्ताह भर के भीतर होने वाली है ऐसी स्थिति में पालक एवं विद्यार्थी चिंतित दिखाई पड़ रहे हैं ज्यादातर विद्यार्थियों ने इस चयन परीक्षा हेतु कोचिंग  ट्यूशन एवं अन्य माध्यम से पढ़ाई को अंतिम रूप दे चुके हैं छात्रों में अचानक आए नए नियम के तहत अपात्र घोषित करने के बाद आक्रोशित हैं।

                  ^^प्रयास आवासीय विद्यालय ^^पूर्व की सरकार द्वारा संचालित किया गया था जिसमें नक्सल प्रभावित क्षेत्र के विद्यार्थी चयन के पश्चात ऐडमिशन ले सकते थे जिसे बाद में शहरी/ ग्रामीण अंचल के छात्राओं  को प्रवेश दिया जाने लगा था वर्तमान सरकार ने नियमों में संशोधन करते हुए माडा पाकेट योजना अंतर्गत आने वाले विशेष ग्राम के विद्यार्थियों को प्रवेश दिए जाने का नया नियम लागू कर दिया गया।महासमुंद जिले के अंतर्गत 1155 ग्राम आते हैं जिनमें 415 गांव ऐसे हैं जो माडा पॉकेट योजना एक एवं दो के अंतर्गत आते हैं जिसमें 365 गांव में मिडिल स्कूल नहीं है! इस नियम के तहत 838 छात्र-छात्राएं चयन परीक्षा दिलाने हेतु अपात्र घोषित कर दिए गए हैं गौरतलब है कि प्रयास आवासीय विद्यालय प्रदेश में 9 स्थानों पर 18 विद्यालय संचालित है जिसमें कक्षा नवमी से 12वीं तक विद्यालय में ही रहकर शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं शिक्षा पद्धति सीजी बोर्ड के तहत होती है विशेषकर नीट (मेडिकल) के क्षेत्र में एवं जेईई (इंजीनियरिंग) के अलावा कॉमर्स की कोचिंग विशेष रूप से दी जाती है ताकि हायर एजुकेशन के लिए उन्हें परेशानियों का सामना ना करना पड़े।

प्रयास आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2020-21हेतु सहायक आयुक्त आदिवासी विकास जिला महासमुन्द छत्तीसगढ़ द्वारा पत्र क्रमांक /प्रयास /108/2019-20 के दिनांक13/03/2020 के आदेशनुसार आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया जिसमें जिले के छात्रों द्वारा निर्धारित प्रारूपों के साथ जमा किया गया ।

कार्यालय आयुक्त आदिमजाति तथा अनसूचित जाति विकास ब्लाक डी इंद्रावती भवन अटल नगर नवा रायपुर छत्तीसगढ़ के पत्र क्रमांक /प्रयास/108/2020-21/468 दिनांक 20/05/2020 को प्रयास आवासीय विद्यालय की चयन परीक्षा हेतु घोषित अनुसूचित क्षेत्र के अंतर्गत जिला महासमुन्द छत्तीसगढ़ में माडा पैकेट 1और 2 के तहत ही आने वाले शालाओं के छात्र छात्राओं को पात्र किये जाने हेतु पत्र प्रेषित किया गया है ।

जबकि प्रयास आवासीय विद्यालय प्रवेश के लिए परीक्षा सत्र के प्रारंभ में सूचनाएं प्रेषित नही किया गया और ना ही महासमुन्द आयुक्त द्वारा उच्च कार्यालय को मार्गदर्शन मांगा गया  !!ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले आदिवासी समुदाय के बच्चे शहर/कस्बों एवं आदिमजाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित छात्रवासों और कन्या आश्रमों में रहकर पढ़ाई कर रहे है और उनका निवास स्थान माडा पैकेट गाँवो में होने के बाद भी उक्त आदेश के तहत प्रयास आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा से वंचित और अपात्र हो गए है जिसके कारण उन सभी छात्रों को मायूसी हाथ लगी है और ये अपने भविष्य को लेकर चिंतित एवं हताश है! इस मामले को लेकर !

सर्व आदिवासी समाज  जिलाध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य श्रीमती बसन्ता ठाकुर , सचिव ताहर सिंह ठाकुर,  आदिवासी छात्र संगठन  के अध्यक्ष योगेश ठाकुर, जनपद सदस्य कार्तिक राम ठाकुर, ब्लॉक अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज मनराखन ठाकुर ने महासमुंद जिले के समस्त छात्र छात्राओं को पूर्व सत्र के भांती इस सत्र में भी प्रयास आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में बैठने हेतु पत्र घोषणा करने की शासन से मांग किया गया!

महासमुंद जिले के अंतर्गत माडा* पाकेट योजना के तहत 415 गांव आते हैं उसमें लगभग 50 गांव में मिडिल स्कूल संचालित है क्योंकि कक्षा 9वी में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा होना है शासन के निर्देशों के तहत अन्य विद्यालय के छात्र-छात्राएं स्कूटनी के पश्चात उक्त परीक्षा से वंचित हो गए हैं।

एन आर देवांगन
 सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग महासमुंद*

प्रयास आवासीय विद्यालय हेतु नियमों को शिथिल व यथावत रखे सरकार – सर्व आदिवासी समाज

838 छात्र अपात्र घोषित किये जाने से समाज में आक्रोश
माॅडा पाॅकेट योजना ,नये नियम ने समाज व छात्रों को किया मायूस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *