Recent Posts

October 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

महासमुंद – शराब के नशे में अधिकारी-कर्मचारी के साथ दुर्व्यवहार

1 min read
Mahasamund - Abused officer-employee abused by alcohol

Shikha Das- Mahasamuns

शराब के नशे में अधिकारी-कर्मचारी के साथ किया दुर्व्यवहार
पांच युवकों को किया गया गिरफ्तार
थाना कोमाखान जिला महासमुंद पुलिस की कार्यवाही
महासमुन्द।
पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल ठाकुर जी के निर्देशानुसार एवम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्भूरकर साहू और sdop महोदया बागबाहरा सुश्री लितेश सिंह के मार्गदर्शन में कोरोना महामारी संक्रमण रोकथाम के साथ ही लगातार अवैध जुआ, शराब,गांजा,गुटखा आदि पर लगातार कार्यवाही जारी है ।इसी क्रम में थाना कोमाखान के थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी तिलेश्वर यादव और निरीक्षक प्रदीप मिंज द्वारा लगातार पेट्रोलिंग कर सतत निगरानी की जा रहीहै।दिनांक 13.06.2020 को थाना कोमाखान के उड़ीसा बार्डर टेमरी नाका में लॉकडाउन के चलते पॉइंट डयूटी लगाया गया है जो कि दिनांक 12.06.2020 के रात्रि 22×06 बजे तक HC.93 हमराह आरक्षक 497.775. साथ मे फारेस्ट के कर्मचारी एवं फारेस्ट गार्ड साथ मे लगे थे तभी लगभग रात्रि 12 .00 बजे उड़ीसा की ओर से डस्टर वाहन क्रमांक OD 08 B 9999 को खतरनाक तरिके से चलाकर ला रहा था

जिसे रोककर देखने पर 05 व्यक्ति 01.दिलीप कुमार निर्मलकर.02 विवेकानंद गुप्ता 03 मधुसुदन साहू 04 जगबंधु पुजारी 05 गोलू उर्फ गुलशन जैन बैठे एवं पाचो शराब के नशे में थे ।वाहन को दिलीप कुमार निर्मलकर चला रहा था। पुछने पर टेमरी की ओर जाना बताये तो हम लोगो द्वारा छत्तीसगढ़ जाना है तो पास बनाना पड़ेगा तब जाओगे बोलने पर हम लोगो के साथ बहस करने लगे तथा एक ट्रक उड़ीसा की ओर से आ रहा था उसी के पीछे अपने वाहन को लगाकर तेजी पूर्वक टेमरी नाका से भगा कर ले आया वर्तमान मे कोविड 19 कोरोना महामारी के कारण सम्पूर्ण भारत में लाकडाउन घोषित है।इस दौरान उक्त आरोपिओ द्वारा लाकडाउन का उल्लंघन कर डयूटी पर तैनात अधिकारी कर्मचारिओ से दुव्यर्वहार किये तथा वाहन चालक द्वारा शराब के नशे में बिना ड्रायविंग लायसेंस व वाहन कागजात के खतरनाक तरीके से वाहन चलाते हुए पाये जाने पर आरोपियो के विरुद्ध अपराध क्रमांक 108 ।2020 धारा 188.269.270.भादवि.धारा 3 महामारी अधिनियम धारा 184, 185 ,130( 3)/ 177 मोटरयान अधिनियम दर्ज कर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।सम्पूर्ण कार्यवाही में HC 93 जागेश्वर ठाकुर आरक्षक 497 फलेश वर्मा 775 विरेन्द्र ठाकुर का योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *