Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

आमानारा (खल्लारी) के जँगल में चीतल का शिकार, 4 फरार, 1 पकड़ाया

1 min read

शिखादास -महासमुँद

वन कक्ष क्रमांक 190 बागबाहरा की घटना

वन्यप्राणी के शिकारी बेखौफ क्यो?

(करेँट जीआईतार से बनाया फन्दा)
वन परिक्षेत्र बागबाहरा के अंतर्गत खल्लारी के पास
दिनांक 24.05.2020 को वन्यप्राणी नर चीतल का अवैध रूप से शिकार करने के उद्देश्य से वन कक्ष क्रमांक 190 आमानारा जंगल के अंदर (बिजली) जी.आई.तार. का फंदा बनाकर उसमें विद्युत प्रवाह करते हुए वन्यप्राणी चीतल का शिकार किया गया है। अपराध कारित करने में उपयोग किये गये औजार एवं सामग्री – 63 नग बांस चिरान, 1 नग सब्बल, 2 नग कुल्हाडी, 69 नग कांच का बोतल, 9 कि.ग्रा. जी.आई.तार सहित जप्त कर, मौके पर रात्रि 08ः30 बजे आरोपी हिराखन वल्द हिरऊ जाति कमार, उम्र 62 वर्ष, निवासी ग्राम पठारीमुड़ा को गिरफ्तार किया गया है।

शेष आरोपीगण फरार है जिसके विरूद्ध वन अपराध कारित पाये जाने पर ●~वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 2 की उपधारा 16(ख), 9, 39 की उपधारा 1 ख एवं घ, 49 एवं 51 के तहत जुर्म कायम किया गया है। सह अभियुक्त (1) संतु (विडियो) वल्द सालिकराम कमार (2) रामनाथ वल्द सालिकराम कमार (3) कुमार पिता सुखराम कमार (4) दुलार पिता बुधराम, सभी निवासी ग्राम पठारीमुड़ा, थाना बागबाहरा, जिला महासमुंद (छ.ग.) अभी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी शेष है।

गिरफ्तार आरोपी हिराखन वल्द हिरऊ जाति कमार, उम्र 62 वर्ष, निवासी ग्राम पठारीमुड़ा का स्वास्थ्य परीक्षण कराकर दिनांक 25.05.2020 को माननीय न्यायायल महासमुंद के समक्ष प्रस्तुत किया गया। माननीय न्यायालय द्वारा 08.06.2020 तक का रिमाण्ड देते हुए आरोपी को जेल भेजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *