Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

महासमुंद कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू ने बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के गांव गांव जनसम्पर्क कर जनता से मांगा आशीर्वाद

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • भाजपा सरकार में 10 वर्षों के भीतर बेरोजगारी और महंगाई से देश की जनता परेशान – जनक ध्रुव

गरियाबंद । महासमुंद लोकसभा क्षेत्र कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू आज गुरूवार को बिन्द्रानवागढ विधानसभा क्षेत्र के मैनपुर एंव देवभोग विकासखण्ड अंतर्गत एक दर्जन से अधिक ग्रामो में जनसम्पर्क कर लोगो से आशीर्वाद मांगा। ताम्रध्वज साहू के सीनापाली पहुचने पर बिन्द्रानवागढ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जनक ध्रुव के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका फुलमाला के साथ जोरदार ऐतिहासिक स्वागत किया इस दौरान ग्राम सीनापाली, झांखरपारा उरमाल, गोहरापदर,भेजीपदर, सरगीगुडा, तेतलखुंटी एंव अनेक ग्रामो में कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू ने लोगो से जनसमर्थन मांगा इस दौरान आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ताम्रध्वज साहू ने कहा कि आप सभी से आशीर्वाद लेने आया हूॅ।

बिन्द्रानवागढ़ विधायक जनक धुव्र ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में हमारे कार्यकर्ताओं ने पुरी ताकत के साथ भाजपा के इस किले को ढहाया है और इस बार फिर पुरे कार्यकर्ता मिलजुलकर कांगे्रस प्रत्याशी को भारी बहुमत से विजय दिलाना है उन्होने युवाओं से अपील किया है कि युवा कार्यकर्ता को ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है।

इस मौके पर प्रमुख रूप से बिन्द्रानवागढ विधायक जनक धुव्र, जिला अध्यक्ष भावसिंह साहू, अमलीपदर ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष ललिता यादव, भुपेन्द्र मांझी, अरूण सोनवानी, किसान कांग्रेस ब्लाॅक अध्यक्ष श्री बघेल, यशवंत मरकाम, अलतमस खान, सेवन पुजारी, श्रवण सतपति, दामु सोरी, अनुराग वाघे, भुमिलता यादव, हरि यादव, पंकज मांझी, चितामणी नागेश, घेनुराम बघेल, श्याम जगत, गोवर्धन ताम्रकर, जीवन यादव, बंशी साहू, निकलंठ सोरी, गोवर्धन मरकाम, नित्या नागेश, बलमत जगत, जगदीश यादव, जयसिंह धु्रव, राजकुमार सोनवानी, नीलकंठ सोरी, खमरू साहू सहित बडी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता क्षेत्र के लोग उपस्थित थे।