महासमुँद- बाहरी राज्यों से आ रहे दो कोरोना संदिग्धों की मौत, सैम्पल भेजे
1 min readमहासमुँद- Sikha Das
बस में बैठ कर मुंबई से पिथौरा आ रहे एक यात्री सहित ट्रेन से ओडिशा जा रहे जा रहे एक अन्य संदिग्ध मरीज की संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत हो गई। लक्षणों को देख स्वास्थ्य विभाग ने त्वरित कार्रवाई कर दोनों के स्वाब नमूने जांच के लिए राजधानी भेजे”
रविवार का दिन जिले के लिए कठिनाईयों भरा रहा।
प्रवासी मजूदरों के आवागमन के बीच दुखद समाचार मिले। जिसमें दो संदिग्ध यात्रियांे की संदेहास्पद स्थितियों में मौत हो जाने की पुष्टि की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक पहले प्रकरण के तार मुंबई महाराष्ट्र से जुड़े हुए हैं। जिसमें संदिग्ध यात्री श्री हकीम मलिक, पिता ख्याम मलिक, उम्र 38 वर्ष ने बस के जरिए परिवहन किया और आगमन स्थल पिथौरा पहुंचते ही उसकी तबियत बिगड़ गई। आनन-फानन में तकरीबन शाम सवा सात बजे उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां उसकी मौत हो गई। चिकित्सकों के मुताबिक प्राथमिक जांच में बुखा व सांस लेने जैसी तकलीफें देखीं गईं। वहीं, दूसरे प्रकरण में भी कुछ इसी तरह के लक्षण दिखाई दिए, जिसमें संदिग्ध यात्री श्री प्रफुल स्वान, पिता श्री अभिमन्यु स्वान उम्र 45 वर्ष रेल मार्ग से गुजरात से ओडिशा राज्य की यात्रा पर था। महासमुंद रेल्वे स्टेशन पहुुंचते-पहुंचते तबियत बिगड़ी आठ से साढ़े आठबजे के बीच उसने दम तोड़ दिया।