mahasamund- आयुष विभाग की घोर लापरवाही, बस्ती के पास जलाया PPE KIT
1 min readmahasamund- आयुष विभाग की घोर लापरवाही, बस्ती के पास जलाया PPE KIT
पिथौरा (महासमुँद) , शिखादास
लाखागढ पँचायत में आयुष TEAM की घोर लापरवाही
पानी टंकी के पीछे बीच बस्ती PPE KIT जला कर चलते बने ?
बस्तीवालो ने रात मे SANITIZER SPRAY करवाने हेतु आयुषTEAMको कहा / सरपंच से कहा पर 4माह से व आज इन पँक्तियो के लिखे जाने तक पँचायत की पहल नही दिखी ?
पिथौरा शहर से सटे WARD में जलाया
स्वास्थ्य व आयुष विभाग देश के हर राज्य व रहवासियो कोरोना महासँक्रमण से सावधानियाँ नियमो चेतावनी व बचने के लाखों उपाय महाउपाय बताते नही थक रहे पर स्वयं उसका परिचालन व पालन कैसे क्कर रहे उसका एक खतरनाक उदाहरण कल 8/6 की शाम लाखागढ की बीच बस्ती मे देखने मिला जहाँ हमारी इस महिला पत्रकार के घर की सीध में चन्द कदम दुरी पर रखे dustbeen के ऊपर पिथौरा की आयुष teamके प्रभारी के सामने ही ward 16 में एक नही पूरे दो POE KIT जला कर चलते बने ।
उल्लेखनीय पहलू यह हैं कि
अब तो और सँक्रमित ZONEहो गया आयुष TEAM की वजह से ठीक कूड़ेदान के सामने किराना दुकान सावॆजनिक सड़क सब्जियाँ बेचने वाले आयेँगे यही पर खड़े होकर साइकिल टोकनी से सब्जी बेचने अगर वर्षा कल हुई तो अधजली PPT कीट बहकर सीधे इस पत्रकार की गली व नाले में तथा सड़क पर ।
ठीक कूड़ेदान के सामने एक किराना दुकान
सावॆजनिक सड़क सब्जियाँ बेचने वाले आयेँगे व DAILY आते हैं यही पर खड़े होकर इसी के आसपास घरो के GATE के सामने साइकिल MOTOR CYCLE व टोकनी से सब्जी बेचने वाले सब्जी बेचते है ।
सावॆजनिक सड़क चौराहा तिराहा हैं यह
अगर वर्षा हुई तो अधजली PPT कीट बहकर सीधे हमारी CORRESPONDAT की घर की गली व नाले में जायेगी पर इस सड़क पर भी बहेगी । साथ ही नाली मे बहुत दुर तक जायेँगे इसके अवशेष बहकर ।
रहवासी क्षेत्र के बीच बस्ती में जलाये जाने से बहुत नाराजगी हैं लोगों में ।
इस बस्ती में स्वास्थ्य परीक्षण के लिये आये इस टीम के 2 सदस्यो ने अपना PPE KIT उतारा व पहले से FULLढेरी बने DUST BIN मे रखा व जलाने की कोशिश कि ये ।किसी ने सूचित किया इस प्रतिनिधि को तो यह देख OBJECTIONली हिम्मत कर जाकर त्वरित PHOTO ली फिर भी वह रखकर जलाने की असफल कोशिश करता रहा ।जल नही रहा था तो फिर किराना दुकानदार ने (पास के)मिट्टी तेल दिया तब धूधू कर यह KIT जलने लगा ।बस्तीवाले SOCIAL DISTANCE बनाकर देखते रहे।
WARD पँच शिक्षित अशिक्षित सब लाचार नजर आये
रात को ही अन्य पाँच व सरपंच को MOB से इसकी जानकारी देकर SANITIZER SPRAY करवाने की बात कही गयी । कुछ MEDIA वालों को जानकारी दी गयी ।।
आयुष अधिकारी व TEAMगाड़ी में बैठकर दुर से जलाते देखते रहे । देर रात को इसकी सूचना सरपंच को भी दी गयी ।
इसी से सटे नगर पँचायत के दो WARD हैं
कल 7से 7:30 रात 8 बजे के समय यह घटना हुई तब वाडॆवासियो ने DR VIRENDRA PRAJAPATIसे माँग किया कि वो अपनी REPORTदेते हुए बताये कि 4 /5माह मे कभी SANITIZER SPRAY नही हुआ अतः प्रशासन पहल करे SANITIZE करवाने में पर उन्हो
वो भी सरपंच को बोलने हिदायत देते दिखे ।खुद लाचार जब कि DR PRAJAPATIस्वयं जानते हैं कि कितने लोग HOME कोरेनटाईन में रहे ।लाखागढ का SCCHOOL श्रमिको का कोरेनटाईन CENTRE हैं ।
बहरहाल PPE KIT जलाने के नियम
शहर से गाँव से बहुत दूर सुनसान जगह पर ।
HEALTH DEPARTMENT के मुताबिक इँसीलेटर मे ही जलाया जाना चाहिए PPT KIT
इसको पहिनने उतारने के नियम हैं ।SANATIZ कर दोहरी POLITHIN में लपेट कर सुदुर सुनसान AREAमें जलाना हैं । PERSONAL PROTECTIVE EQUIPMENTS उतारने के बाद बाहरी दुनिया के लिये ज्यादा खतरनाक । उतारने में जलाने मे सावधानी पहले से ज्यादा बरतनी है ।
8/6 को दोहरे POLITHINमें रखकर नही जलाया ।
: 8 / 6की घोर लापरवाही महँगी ना पड़ जाये ।अवशेष DUST BEENमें हैं ।
PPE KIT का इस्तेमाल दुसरी बार नही होता । खैर आयुष टीम के इस लापरवाही पर प्रशासनिक सँज्ञान लेने की त्वरित आवश्यकता हैं, क्यों कि ये मामला इस पत्रकार के सामने आया तो उजागर हो गया | अब तो विचारणीय हैं कि ये TEAM कई जगह जा रही क्या हर जगह ऐसे ही जला रहे PPE KIT क्या सँज्ञान लेगा प्रशासन ?
शब्द नही चित्र –
कुछ वर्ष पहले तक पिथौराशहर की सीमा के ये आँगन नगर पँचायत में थे पर अब लाखागढ में होने की मानो दण्ड भोग रहे । आज सुबह भी हर दिन की तरह नगर पँचायत की कचरा गाड़ी *गाड़ी वाला आया है कचरा निकाल * सुनाते निकल गयेइसी सड़क से पर PPE KIT का यह मलबा DUST BIN से नही उठाये ।
WARD 16/15 लाखागढ वासी अब चाहते हैं कि नगर पँचायत मे शामिल किया जाये ।