Recent Posts

December 18, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

mahasamund- पहली समझाइश का असर नहीं, दूसरी बार उल्लंघन पर एफआईआर

पहली समझाइश का असर नहीं, दूसरी बार उल्लंघन पर एफआईआर
प्रशिक्षु डीएसपी के नेतृत्व में पेट्रोलिंग पर निकली थी पुलिस
महासमुंद। शनिवार की रात संपूर्ण लाॅकडाउन का उल्लंघन करने वाले दो किराना दुकान व्यवसायी के खिलाफ तुमगांव पुलिस ने मामला दर्ज किया है। बताया जाता है कि पिछले शनिवार-रविवार को संपूर्ण लाॅकडाउन के दौरान भी देर शाम तक दुकानदारी करते मिला था। उस दौरान समझाइश देकर छोड़ा गया था। लेकिन दूसरी बार की गलती उन्हें महंगा पड़ गया।


मिली जानकारी के अनुसार तुमगांव थाना में तैनात प्रशिक्षु डीएसपी अपूर्वा सिंह के नेतृत्व में पुलिस की टीम पेट्रोलिंग में निकली थी। शनिवार की शाम सात बजे के करीब ग्राम कांपा में पवन भारती अपनी किराना दुकान खोलकर सामान बेच रहा था। जिस पर प्रशिक्षु डीएसपी अपूर्वा सिंह ने दुकानदार से सवाल जवाब किया। लेकिन दुकानदार संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। इसी तरह ग्राम कांपा में ही कुमार साहू भी शाम साढ़े छह बजे के करीब लोगों को सामान बेच रहा था। बाद इसके दोनों दुकानदारों के खिलाफ धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया। इधर प्रशिक्षु डीएसपी ने बताया कि उक्त दुकानदार पहले भी लाॅकडाउन के दौरान अपनी दुकान खोलकर सामान बेचते मिले थे, तब उन्हें समझाइश दी गई थी। बावजूद इसके वह शासन के आदेश की अवहेलना कर रहा था। जिस पर उसके खिलाफ कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि एसपी प्रफुल्ल ठाकुर व एएसपी मेघा टेम्भूरकर के निर्देशन व मार्गदर्शन में लगातार कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर पुलिस लाॅकडाउन का पालन कराने तथा बाहर से आने जाने वाले लोगों पर नजर बनाए हुई है।
000000000000

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *