महासमुन्द : सोसाइटी में सुरक्षित रख सकेंगे धान, बनेंगे पक्के चबूतरे
1 min readShika Das- Mahasamund
महासमुन्द : सोसाइटी में सुरक्षित रख सकेंगे धान, बनेंगे पक्के चबूतरे
विधायक ने चबूतरा सहित सीसी रोड निर्माण का किया भूमिपूजन
महासमुन्द। विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने आज बुधवार को विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में लाखों रूपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। इस दौरान विधायक श्री चंद्राकर ने कहा कि प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल की मंशानुरूप अब शहरों के साथ ही गांवों में का भी सर्वांगीण विकास होने लगा है।
बुधवार को विधायक श्री चंद्राकर के मुख्य आतिथ्य में ग्रामीण सेवा सहकारी समिति मर्यादित कनेकेरा मुख्यालय शेर में चबूतरा निर्माण, ग्राम झालखम्हरिया में सीसी रोड निर्माण व चबूतरा निर्माण, ग्राम बोरियाझर में सीसी रोड निर्माण तथा ग्राम खट्टी में चबूतरा निर्माण के लिए भूमिपूजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष भागीरथी चंद्राकर ने की। इन कार्यक्रमों में विशेष अतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि दाऊलाल चंद्राकर, जिला पंचायत सदस्य जागेश्वर चंद्राकर, जनपद सदस्य नीता तुकाराम साहू, निधि लोकेश चंद्राकर, दिग्विजय साहू, हुलास गिरी गोस्वामी, सती साहू, नारायण नामदेव, संजय शर्मा, गोविंद साहू, परमानंद साहू मौजूद थे। विधायक श्री चंद्राकर ने कहा कि गांवों में विकास कार्यों को लेकर प्रदेश सरकार का पूरा ध्यान है। वैसे भी जब गांव और पंचायत का विकास होगा तभी राज्य का विकास को सकेगा। इसी कारण से गांवों में मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है।
पक्के चबूतरे निर्माण से सोसाइटियों में धान को सुरक्षित तरीके से रखा जा सकता है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शेर सरपंच खुमान सागर, झालखम्हरिया सरपंच यशवंत साहू, बोरियाझर सरपंच राजेंद्र मधुकर, खट्टी सरपंच दूजराम साहू, मन्नू लाल साहू, रतन साहू, रमाकांत ध्रुव, हेमंत डड़सेना, गब्बर साहू, कुणाल चंद्राकर, परमेश्वर साहू, तोषण कन्नौजे, जीवन यादव, मोहन लाल साहू, घनश्याम निषाद, चंदन साहू, पुष्कर गिरी गोस्वामी, जीवराज चंद्राकर, राधेश्याम सिन्हा, रामशरण साहू, सीताराम साहू, छन्नू साहू, रेखराज पटेल आदि मौजूद थे।